*अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की शाखा ज्ञानसिद्धा – राष्ट्रीय साहित्य समिति। के*
🌺 *परिणाम मैं* 🌺
*श्रीमती सुनीता सारडा* *सिवनी मालवा छठवें स्थान पर रही*, मुझे गर्व है कि सारडा परिवार में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने में पीछे नहीं है। मुझे मेरी ही जानकारी थी कि मैं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा में कार्यकारी मंडल का सदस्य, अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन में संगठन और चुनाव प्रभारी, माहेश्वरी प्रगति मंडल का संस्थापक सचिव, मध्यप्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन का सचिव रहा, हमारे परिवार की बहु श्रीमती सुनीता सारडा ने भी राष्ट्रीय स्तर पर सिवनी मालवा के सारडा परिवार का नाम रोशन किया।
बहु है बहुत बहुत बधाई।
*अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन* के अन्तर्गत *ज्ञानसिद्धा – साहित्य समिति* की राष्ट्रीय स्तर की *द्वितीय प्रतियोगिता “आँखिन देखी – एक रिपोर्ट ……”* के *सान्त्वना पुरस्कार परिणाम* निम्नलिखित हैं……
*चतुर्थ स्थान – श्रीमती सारिका बाहेती, अमरोहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश |*
*पंचम स्थान – श्रीमती चेतना जागेटिया, भीलवाड़ा, दक्षिणी राजस्थान प्रदेश |*
*षष्ठम स्थान – श्रीमती सुनीता सारडा, सिवनी, मालवा, पूर्वी मध्य प्रदेश |*
*सप्तम स्थान – श्रीमती रुक्मण लढ़ा, मुंबई प्रदेश |*
*अष्टम स्थान – श्रीमती तारा चांडक, रायपुर, छत्तीसगढ प्रदेश |*
द्वारा……
*राष्ट्रीय अध्यक्षा – श्रीमती मंजू बांगड़*
*महामंत्राणी – श्रीमती ज्योति राठी*
*स. प्रदर्शक- श्रीमती मंजू मानधना*
*समिति प्रभारी – अनुराधा जाजू*
*सह प्रभारी मंडल*
*अर्चना लाहोटी, सरोज मालपानी, मीनू झंवर, प्रभा जाजू, सरोज गट्टानी |*श्रीमती सुनीता सारडा को उनके मोबाइल नंबर 8989426721 पर बधाई दी जा सकती है।