Breaking News

lok Sabha चुनाव की तारीख घोषित हो गई, जनता की सहानुभूति चाहिए ममता बनर्जी को*

*lok Sabha चुनाव की तारीख घोषित हो गई, जनता की सहानुभूति चाहिए ममता बनर्जी को*
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दुर्घटनाग्रस्त होना नई बात नहीं है,जब जब उन्हें जनता की सहानुभूति चाहिए तब तब उनके साथ कोई न कोई दुघर्टना हो जाती है। खैर मतदाताओं को रिझाने का भी तरीका है जो अन्य किसी भी राजनीतिक दल के नेता को नहीं आता है।
फोटो सिर से खून निकलने का है बह भी ललाट का और मध्य में, खबरों के अनुसार तीन टांके लगे, डाक्टर का कहना है कि पीछे से धक्का दिया। जिस समय घटना होती है उस समय परिवार के अन्य सदस्य घर में दूसरे कमरे में उपस्थित थे। ममता बनर्जी को गिरा हुआ नौकरानी देखती है प्रश्न यह है कि नोकरानी उस समय क्या करने गई थी। इस तरह के कई प्रश्न लगेंगे।
ममता बनर्जी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बह भी घर में, डाक्टर के पहले वयान बहुत से प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं जैसे। कुछ पुराने फोटो है ममता बनर्जी के उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या यह दुघर्टना है या पुर्व की तरह सहानुभूति बटोरने का नाटक।
क्या बंगाल इतना बदहाल है❓*
1.*मुख्यमंत्री घर में फिसल कर गिर जाती है* मतलब नौकर/ सफाई कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
2.*मुख्यमंत्री के घर में घुस कर कोई धक्का मार कर गिरा देता है* मतलब VIP सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है।
3.*मुख्यमंत्री के घर में First Aid भी उपलब्ध नहीं है* मतलब प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाए ठप्प है।
4.*मुख्यमंत्री के अस्पताल पहुंचने के बाद भी खून बह रहा है* मतलब डाक्टर बेकार हैं।
5.*मुख्यमंत्री पर हमला करने वाला अभी तक पकड़ा नहीं गया है* मतलब पुलिस निकम्मी है।
जब बंगाल में मुख्यमंत्री का ये हाल है तो आम जनता का क्या हाल होगा विचारणीय विषय है ।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …