Breaking News

*Mpwju एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जबलपुर जिला के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के पद पर श्री अमित शर्मा की नियुक्ति की गई*

  • *Mpwju एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जबलपुर जिला के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के पद पर श्री अमित शर्मा की नियुक्ति की गई* ।

एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल, हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य करता है और यही उसकी पहचान है,
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में पदाधिकारियों को अनुशासन, बड़ों को सम्मान, प्रांतीय कार्यालय से दिये गये निर्देश पर पालन करना आवश्यक है। यूनियन के लिए तन मन धन और समय देने वाले मित्रों को दायित्व दिया जाता है। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्यप्रणाली के कारण परिवार में वृद्धि हो रही है
मित्रों से अनुरोध है कि *जबलपुर जिला इकाई के नव नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष श्री* *अमित शर्मा को उनके मोबाइल नंबर 834938053 पर बधाई दी जानी चाहिए,* मोबाइल पर बात करने से निकटता बढ़ेगी।
श्री अमित शर्मा को जबलपुर जिला इकाई का आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिले में पत्रकारों को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता के बाद जिला इकाई का गठन करना है। *जबलपुर जिला इकाई को भंग किया गया है*, एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में जो पदाधिकारी किसी कारण से काम नहीं करते उन्हें कार्यमुक्त किया जाता है और उनके स्थान पर उर्जावान मित्र को जबावदारी दी जाती है।

राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट। यूनियन , मुख्यालय भोपाल
9425609484

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …