Breaking News

शिवरात्रि महापर्व पर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के नवीन जिला अध्यक्ष की नियुक्ति

शिवरात्रि महापर्व पर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के नवीन जिला अध्यक्ष की नियुक्ति

  1. एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल, हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य करता है और यही उसकी पहचान है,
    एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन में पदाधिकारियों अनुशासन, बड़ों को सम्मान, प्रांतीय कार्यालय से दिये गये निर्देश पर पालन करना, यूनियन के लिए तन मन धन और समय देने वाले मित्रों को दायित्व दिया जाता है। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कार्यप्रणाली के कारण परिवार में वृद्धि हो रही है,आज के महान पर्व महाशिवरात्रि पर कुछ जिलों में जिला इकाई के अध्यक्ष घोषित किए गए हैं।
    मित्रों से अनुरोध है कि नवीन जिला इकाई के अध्यक्षों को उनके मोबाइल पर बधाई दी जानी चाहिए, मोबाइल पर बात करने से निकटता बढ़ेगी।
    1 श्री मनोज शर्मा
    जिला इकाई अध्यक्ष, झाबुआ
    मोबाइल नंबर,9425102181
    2 श्री राजेश गुप्ता,
    जिला इकाई अध्यक्ष, बड़वानी
    मोबाइल नंबर,966926888
    3 श्री नितिन गुप्ता
    जिला इकाई अध्यक्ष, डिंडोरी
    मोबाइल नंबर,9977226288
    4 अभिषेक सोनी, देवास
    मोबाइल नंबर,8889511055
    राधावल्लभ शारदा
    प्रांतीय अध्यक्ष
    एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट। यूनियन , मुख्यालय भोपाल
    9425609484

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …