Breaking News

Court के कार्यक्रमों के दौरान पूजा-अर्चना बंद करें, इसके बजाय संविधान के सामने झुकें , सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा

Court के कार्यक्रमों के दौरान पूजा-अर्चना बंद करें, इसके बजाय संविधान के सामने झुकें , सुप्रीम कोर्ट जज ने कहा
*दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट के साथ टिप्पणी , संस्कृति पहले आई या संबिधान तो संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने बाले है परन्तु सनातन संस्कृति हजारों वर्षों से है* , संविधान के अनुसार चलना चाहिए या संविधान के आगे झुकना चाहिए , मां सरस्वती विद्या दात्री है , सनातन पद्धति में विद्धा की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है, सबका उठता है कि कोर्ट में जो स्टेच्यू होता है उसके आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है उसका मतलब है कि न्यायालय में व्यक्ति नहीं देखा जाता है उसके स्थान पर उसका जुर्म देखकर सजा सुनाई जाती है परन्तु पिछले दिनों से देखने में आता है कि किसी मामले में निचली अदालत के निर्णय को हाईकोर्ट बदल देता है तो बहीं हाईकोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट बदल देता है तो फिर यह कैसे कहा जा सकता है कि संविधान के अनुसार निर्णय होता है सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अभय एस. ओका ने एक कार्यक्रम में कहा कि अदालत से संबंधित कार्यक्रमों में पूजा-अर्चना बंद कर दी जानी चाहिए और कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले संविधान की प्रस्तावना की एक प्रति के सामने झुककर धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अभय एस. ओका ने सुझाव दिया कि अदालत से संबंधित कार्यक्रमों में पूजा अर्चना (हिंदू धार्मिक अनुष्ठान) बंद कर दी जानी चाहिए और कार्यक्रमों की शुरुआत से पहले संविधान की प्रस्तावना की एक प्रति के सामने झुककर धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दिया जाना चाहिये
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस ओका ने 3 मार्च को पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक नए न्यायालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, ‘कभी-कभी न्यायाधीशों को अप्रिय बातें कहनी पड़ती हैं. मैं कुछ अप्रिय बात कहने जा रहा हूं. मुझे लगता है कि हमें अदालतों में कार्यक्रमों के दौरान पूजा-अर्चना बंद कर देनी चाहिए. इसके बजाय हमें संविधान की प्रस्तावना की एक तस्वीर रखनी चाहिए और एक कार्यक्रम शुरू करने के लिए उसके सामने झुकना चाहिए.’
इसके अलावा जस्टिस ओका ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर नई प्रथा शुरू की जानी चाहिए और जोर दिया कि संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ और ‘लोकतांत्रिक’ शब्द उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
उन्होंने कहा, ‘जब संविधान के 75 वर्ष पूरे हो जाएं तो इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए हमें यह नई प्रथा शुरू करनी चाहिए. डॉ. आंबेडकर ने हमें एक आदर्श संविधान दिया है जिसमें धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है. हमारी अदालत व्यवस्था भले ही अंग्रेजों द्वारा बनाई गई हो लेकिन यह हमारे संविधान से चलती है. अदालतें संविधान द्वारा दी गई हैं.’
कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किए गए प्रयासों को रेखांकित करते हुए जस्टिस ओका ने कहा, ‘जब मैं कर्नाटक में था, मैंने ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को कम करने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से रोकने में असमर्थ रहा. लेकिन (संविधानके) 75 वर्ष पूरा होना हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता को आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर है.’

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …