Breaking News

66 बी. एस. एफ़. की सर्वोत्तम बटालियन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।*

*66 बी. एस. एफ़. की सर्वोत्तम बटालियन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

फाजिल्का से लीलाधर शर्मा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट 12-02-2024 को 1030 बजे से सीमावर्ती गाँव महतम नगर के मिडल स्कूल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बी एस एफ़ की सर्वोत्तम 66 वी बटालियन द्वारा किया गया ।
श्रीमती स्मृति वर्मा, छियासाठ बटालियन बावा अध्यक्षा की मार्गदर्शन में उपरोत मेडिकल कैंप विशेष रूप से महिलों और बच्चों के लिए आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप का उदघाटन श्रीमती रीना, क्षेत्रीय BWWA प्रेसीडेंट सैक्टर हेडक्वार्टर अबोहर,तथा डॉक्टर (श्रीमती) नीता पालीवाल उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) सीमांत मुख्यालय जालंधर द्वारा किया गया श्रीअरुण कुमार वर्मा कमाण्डेंट 66वी बटालियन ने सभी गणमान्य अतिथि गण का स्वागत किया ।
इस आयोज़न में बड़ी संख्या में सीमावर्ती गाँव में रहने वाली महिलाें और बच्चे लाभांतीत हुऐ,जिनमे मुख्य गाँव महतम नगर, दोना नानक, राम सिंह की भैनी, झांगड़ भैनी, रेता वाली भैनी, गुलाबा भैनी, गाँव मोज़म, माहर खीवा, तथा अन्य सीमावर्ती गाँवों में रहने वाली औरतों और बच्चों ने भी इस मेडीकल कैंप में आ कर मेडीकल डॉक्टर्स से चैक करवाया और मुफ्त मेडिसिन का भी लाभ उठाया। यह शिविर मुख्यतया महिलाओं एवं बच्चों के लिए लगाया गया था ।
शिविर में आने वाले रोगियों की जाँच के लिए बी एस एफ़ तथा सिविल के सीनियर डॉक्टर मोजूद रहें । जिनमे डॉक्टर (श्रीमती) पियाली नाथ ( प्रसूति रोग विशेषज्ञ), (श्रीमती) मिली मूर्मू , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,क्षेत्रिय मुख्यालय अबोहर, डॉक्टर शिवांगी (प्रसूति विशेषज्ञ) डॉक्टर सुरेश कंबोज (मेडिसिन) डॉक्टर गुरमीत (होमियोपैथी), प्रमुख थे ।
डॉक्टर्स ने रोगियों की जाँच कर रोग के अनुसार दवाई लिखी, जो रोगियों को 66 बी बटालियन ने निःशुल्क वितरित की तथा इस दौरान 66 वी बटालियन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रयापात मात्रा में मुफ्त सैनिटरी पैड भी वितरित किए गयें ।
कैम्प के आयोजक श्री अरुण कुमार वर्मा कमांडेण्ट 66 वी बटालियन ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के मेडीकल कैंप आने वाले समय में एक बार फिर से सीमावर्ती गाँवों में किये जाएँगे ताकि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले बुजुर्गों, महिलों और बच्चों को समय समय पर मेडिकल सुबधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कमांडेंट महोदय ने गांवों वालों को नशा मुक्ति के सम्बन्ध में भी जानकारी देते हुए महिला से गुजारिश कि के बे अपने घर पर बच्चों को और पुरषों को नशा मुक्ति के दुशप्रभाव से दूर रखने में मुख्य भूमिका निभाएं ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ी को समय रहते इसे दुशप्रभाव से मुक्त रख सकें

About Mahadand News

Check Also

*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो सकता है पेश*

*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो …