*68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने की रणनीति*
*प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव*- विष्णुदत्त शर्मा*
भोपाल। लोकसभा चुनावों को लेकर आज हमारे क्लस्टर के संयोजक, प्रभारी, सभी लोकसभाओं के संयोजक, प्रभारी और विस्तारकों की बैठकें हुईं। जिस तरह से हमने विधानसभा चुनाव प्रत्येक बूथ पर लड़ा था, उसी तरह हम लोकसभा चुनाव भी प्रत्येक बूथ पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे। आज की बैठकों में इसी को लेकर विचार-विमर्श हुआ तथा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिला है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
*68 से 70 प्रतिशत वोट हासिल करना हमारा लक्ष्य*
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने 58 फीसदी वोट हासिल किए थे। इस बार हमने हर बूथ पर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने यानी 68 से 70 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं, इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राहियों तथा अपने संगठन तंत्र के बलबूते पर यह लक्ष्य हासिल करेंगे और सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
*मध्यप्रदेश में फिर इतिहास बनाएंगे*
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त् शर्मा ने कहा कि आज की बैठक में मार्गदर्शन देने के लिए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी.एल.संतोष जी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय भी उपस्थित रहे। उन्होंने आज ही कार्यभार संभाला है। उन्हें मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और हम सब मिलकर एक बार फिर मध्यप्रदेश में इतिहास बनाएंगे।