Former Mla Prashant Bairwa पर एफआईआर दर्ज अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ टोंक जिले में बड़ी कार्रवाई हुई।
जयपुर से नवल वियानी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
मुख्यमंत्री भजनलाल के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ दिए गए टास्क को लेकर टोंक जिले में बड़ी कार्रवाई हुई। इस दौरान पुलिस ने 2 करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपये की कीमत का 150 टन अवैध सफेद पत्थर जब्त कर लिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस दौरान अवैध पत्थर ले जा रहे डंपर को जब्त कर 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में पुलिस ने अलग-अलग 6 मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 770 टन अवैध बजरी स्टॉक भी जब्त किया है। इस मामले में जिले के निवाई के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा और उनके परिजनों का नाम भी सामने आए हैं
मुख्यमंत्री भजनलाल ने पिछले दिनों राजस्थान में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर टोंक जिले की बरौनी थाना पुलिस और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो करोड़ 42 लाख 70 हजार रुपये की कीमत के 150 टन सफेद पत्थर जब्त किया। यह पत्थर अवैध रूप से 6 डंपर से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में परिवहन कर रहे चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मेहंदवास और पीपलू थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में अवैध रूप से बजरी के स्टॉक भी जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में 770 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया। जिसकी कीमत 5 लाख 39 हजार रुपये बताई गई है। एसपी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी, पत्थर खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व विधायक और परिजनों के खिलाफ मामला सामने आया
पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में अवैध पत्थर खनन के मामले में जिले के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा का भी नाम सामने आया है। इसको लेकर खान विभाग ने 4 मामलों में पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा को नामजद किया है। इस मामले में खान विभाग का कहना है कि अवैध रूप से जो पत्थर ले जाया जा रहा था। वह पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा की खान से है। इसके अलावा पकड़े गए 6 डंपर में से एक डंपर पूर्व विधायक की कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने इस मामले में छह अलग-अलग मामले भी दर्ज किए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Check Also
अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*
*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …