Breaking News

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान से कहा कि सच्चाई छुप नहीं सकती ,हमारा अखंड भारत का सपना बहुत पुराना है

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान से कहा कि सच्चाई छुप नहीं सकती ,हमारा अखंड भारत का सपना बहुत पुराना है
पटना से सुरेश कुमार के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पंजाब सिंध, गुजरात, मराठा का जिक्र आज भी हमारे राष्ट्र गान में है. हम सिंध को अलग कैसे छोड़ सकते हैं? हमारा सांस्कृतिक अखंड भारत का सपना हजारों हजार साल से रहा है. किसी के आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं हो जाएगी, वह अपनी जगह स्थाई रहेगी
पाकिस्तान की आपत्ति पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है. कहा है कि पड़ोसी मुल्क लाख आपत्ति जताए, लेकिन हम सब जानते है कि भारत पहले अखंड ही था. ननकाना साहिब सहित कई स्थल हमारे अतीत में अखंड भारत के हिस्से रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पंजाब सिंध, गुजरात, मराठा का जिक्र आज भी हमारे राष्ट्र गान में है. हम सिंध को अलग कैसे छोड़ सकते हैं? हमारा सांस्कृतिक अखंड भारत का सपना हजारों हजार साल से रहा है. किसी के आपत्ति करने से बात समाप्त नहीं हो जाएगी, वह अपनी जगह स्थाई रहेगी. पाकिस्तान सरकार ने अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निंदा की है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, ”ध्वस्त मस्जिद की जगह पर बना मंदिर आने वाले समय में भारत के लोकतंत्र के माथे पर कलंक बना रहेगा. खासकर वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद सहित मस्जिदों की सूची बढ़ती जा रही है, जो अपवित्रता और विनाश के समान खतरे का सामना कर रही हैं.पाकिसतानक
बिहार में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि , श्रीकृष्ण के प्रसंग सिलेबस में शामिल करना हमारा संकल्प
भारत में ‘हिंदुत्व’ विचारधारा का बढ़ता ज्वार धार्मिक सद्भाव और क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है. भारत के दो प्रमुख राज्यों, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, के मुख्यमंत्रियों ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस या ‘राम मंदिर’ के उद्घाटन को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को पुनः प्राप्त करने की दिशा में पहला कदम बताया है.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, घृणा भाषण और घृणा अपराधों पर संज्ञान लेना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र और अन्य प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भारत में इस्लामी विरासत स्थलों को चरमपंथी समूहों से बचाने और भारत में अल्पसंख्यकों के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. पाकिस्तान भारत सरकार से मुसलमानों सहित धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पवित्र स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करता है.”

About Mahadand News

Check Also

*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो सकता है पेश*

*One एक देश एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी,संसद में जल्द ही हो …