Breaking News

Gyanvapi जज ने सुनबाई से अपने आप को किया अलग ज्ञानवापी में बजूखाने के सर्वे की याचिका पर नहीं हो सकी ,नया चलन जज सुनबाई से अलग होने लगे हैं

Gyanvapi जज ने सुनबाई से अपने आप को किया अलग ज्ञानवापी में बजूखाने के सर्वे की याचिका पर नहीं हो सकी ,नया चलन जज सुनबाई से अलग होने लगे हैं

लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट
वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद में ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने का भी ASI से सर्वेक्षण कराए जाने की मांग वाली अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी. जस्टिस मनीष कुमार निगम ने खुद को सुनवाई से अलग किया. मामला चीफ जस्टिस को रेफर किया गया.
अब चीफ जस्टिस द्वारा नामित कोई नई बेंच मामले की सुनवाई करेगी. 31 जनवरी को मामले की सुनवाई हो सकती है. राखी सिंह की तरफ से अर्जी दाखिल की गई थी. वाराणसी की जिला अदालत के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है.
याचिका में वाराणसी के जिला जज द्वारा वजूखाने के हिस्से में भी ASI से सर्वेक्षण कराए जाने की मांग ठुकराए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. जिला जज के 21 अक्तूबर 2023 के आदेश को चुनौती दी गई है. राखी सिंह के वकील सौरभ तिवारी ने यह जानकारी दी.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …