अयोध्या में कार सेवा में शहीद हुए स्व राम कोठारी,शरद कोठारी एवं अविनाश माहेश्वरी की याद में
*सुन्दरकांड ,भजनांजली एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम*
*श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22जनवरी 2024 के उपलक्ष्य में एवं मन्दिर कारसेवा में शहीद हुए माहेश्वरी बन्धुओं स्व• राम कोठारी, स्व•शरद कोठारी, व स्व•अविनाश माहेश्वरी के शौर्य को नमन करते हुए,*
*माहेश्वरी समाज भोपाल दक्षिणांचल के तत्वावधान में माहेश्वरी महिला मण्डल दक्षिणांचल व माहेश्वरी युवा संगठन दक्षिणांचल के सहयोग से दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार शाम 4 बजे से स्थान:- श्री छींद धाम केशरी नंदन हनुमान मन्दिर,विट्ठल मार्केट पोस्ट ऑफिस के पास, ई-1 अरेरा कॉलोनी भोपाल पर सुन्दरकांड , भजनांजली एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।*
*सभी से विनम्र निवेदन है उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता का निर्वहन करते हुए परिवार सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।*
*माहेश्वरी समाज भोपाल दक्षिणांचल*
*संजय काबरा* *संदीप मिजाजी*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩