Breaking News

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 अयोध्या में कार सेवा में शहीद हुए स्व राम कोठारी,शरद कोठारी एवं अविनाश माहेश्वरी की याद में

अयोध्या में कार सेवा में शहीद हुए स्व राम कोठारी,शरद कोठारी एवं अविनाश माहेश्वरी की याद में
*सुन्दरकांड ,भजनांजली एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम*
*श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22जनवरी 2024 के उपलक्ष्य में एवं मन्दिर कारसेवा में शहीद हुए माहेश्वरी बन्धुओं स्व• राम कोठारी, स्व•शरद कोठारी, व स्व•अविनाश माहेश्वरी के शौर्य को नमन करते हुए,*
*माहेश्वरी समाज भोपाल दक्षिणांचल के तत्वावधान में माहेश्वरी महिला मण्डल दक्षिणांचल व माहेश्वरी युवा संगठन दक्षिणांचल के सहयोग से दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार शाम 4 बजे से स्थान:- श्री छींद धाम केशरी नंदन हनुमान मन्दिर,विट्ठल मार्केट पोस्ट ऑफिस के पास, ई-1 अरेरा कॉलोनी भोपाल पर सुन्दरकांड , भजनांजली एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।*
*सभी से विनम्र निवेदन है उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता का निर्वहन करते हुए परिवार सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।*
*माहेश्वरी समाज भोपाल दक्षिणांचल*
*संजय काबरा* *संदीप मिजाजी*

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …