Breaking News

ED – हेमंत सोरेन को परेशान कर रही मोदी सरकार…सड़कों पर उतरे JMM कार्यकर्ता; पूरा साहिबगंज बंद, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं

ED – हेमंत सोरेन को परेशान कर रही मोदी सरकार…सड़कों पर उतरे JMM कार्यकर्ता; पूरा साहिबगंज बंद, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं
रांची से महादण्ड न्युज नेटवर्क संवाददाता के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट टिप्पणी के साथ – बंगाल में ई डी के अधिकारियों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शारीरिक चोट पहुंचाई और कार्य में बाधा उत्पन्न की पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की जब कोर्ट के आदेश हुए तब एफआईआर दर्ज की गई, यही स्थिति झारखण्ड में देखने को मिल रही है। केंद्र में सरकार भाजपा की है जिन प्रदेशों में अन्य दलों की सरकारें हैं उनका रवैया कानून बिरोधी है। इस तरह से देश में अराजकता फैलाई जा रही है।

साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा लगातार समन भेजने के विरोध में बुधवार को झामुमो द्वारा आहूत बंद जिले के कई भागों में काफी असरदार है। पतना, बरहेट व बोरियो में सुबह आठ बजे ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और सड़क को जगह-जगह जाम कर दिया। इससे इन क्षेत्रों में आवागमन बाधित है।

झामुमो जिला कमेटी के निर्देश पर बुधवार की सुबह सात बजे से ही पतना चौक व इमली चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मिलकर बांस-बल्ला लगाकर चक्का जाम कर दिया। जो दुकान खुल रही थी या खुली थी उसे भी बंद करा दिया।

इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता नारे भी लगा रहे हैं। झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है और जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को परेशान कर रही है। इसे झामुमो कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर जमे हुए हैं कार्यकर्ता
मौके पर संजय गोस्वामी, प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेंब्रम, महेश साह, नजरूल अंसारी, राजू यादव, जितेंद्र यादव, राजेश गोप, इस्लाम शेख, मिथुन मंडल, संदीप भगत आदि परंपरागत ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर जमे हुए हैं। बरहेट में भी बंद असरदार है।

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डुगडुगी बजाकर बरहेट बाजार के तीनमुहानी चौक, बरहड़वा बस स्टेशन शिवगादी चौक, बोरिया बस स्टेशन चौक सहित पूरे बाजार को बंद करा दिया। बंद में बरहेट तीनमुहानी में वाहनों की लंबी लाइन देखी जा रही है।
बंदी से यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है। प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हमारे मुख्यमंत्री को ईडी, सीबीआई सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान कराया जा रहा है। इस अवसर पर उप प्रमुख रूपक कुमार साह, सांसद प्रतिनिधि सुनील सोरेन, समदा सोरेन, सुनील किस्कू, समसूल अंसारी आदि थे।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …