Breaking News

Lok Sabha Election बुलंदशहर से बुलंद भारत की तस्वीर के नारे से 2024 के चुनाव में भाजपा यूपी में ,पीएम मोदी संभालेंगे कमान, 

 

लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
2024 उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 80 लेकर मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने प्लान पर वापस लौट गई है. साल 2019 में बीजेपी ने यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे पहली रैली मेरठ में की थी. इस बार प्लान था कि पीएम की पहली रैली अलीगढ़ में होगी. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. प्रस्ताव दिया गया है कि पीएम की रैली बुलंदशहर में कराई जाए. रैली की तैयारी के लिए 12 मंत्रियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.

यूपी में बीजेपी के लिए पश्चिमी यूपी एक बड़ी चुनौती के तौर पर रहा है. यहां समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी समेत कांग्रेस अपनी ताकत झोंके रहते हैं. इसके अलावा कई सीटों पर इन दलों का वोट बैंक मजबूत है. ऐसे में बीजेपी इसी क्षेत्र से प्रचार की शुरुआत करती है ताकि विपक्ष को यहां पटखनी दी जा सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं जिनका प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन शिलान्यास करेंगे तो वहीं बुलंदशहर के विकास के लिहाज से कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम को लेकर के कहा कि बुलंदशहर से बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर निकलेगी. भारत का हर शहर बुलंद बने ,भारत की सीमाएं बुलंद हो इसलिए बुलंदशहर से शुरुआत हो रही है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हर क्षेत्र महत्वपूर्ण है. यह कोई अन्य दलों की तरह नहीं जैसे कोई कार्यक्रम किसी एक क्षेत्र इटावा या मैनपुरी जैसा चुने.उन्होंने कहा हमारे लिए हर क्षेत्र महत्वपूर्ण है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी किसी भी जगह से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.साभार, उच्च

About Mahadand News

Check Also

आधारहीन एवं सत्यहीन विषयों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें पार्टी कार्यकर्ता* *- विष्णुदत्त शर्मा 

*आधारहीन एवं सत्यहीन विषयों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें पार्टी कार्यकर्ता* …