Breaking News

C M मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को सूचित किया है वह 20 जनवरी को आकर उनसे पूछताछ कर सकती है।

C M मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को सूचित किया है वह 20 जनवरी को आकर उनसे पूछताछ कर सकती है।
रांची से महादण्ड न्युज नेटवर्क संवाददाता के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट ईडी सीएम हेमंत को 7 बार पहले समन कर चुकी थी और वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुए थे। ईडी ने भी उन्‍हें छूट दी थी कि वह चाहें तो अपनी सुवि‍धा के हिसाब से पूछताछ की तारीख और जगह तय कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को सूचित किया है वह 20 जनवरी को सीएम आवास पर आकर उनसे पूछताछ कर सकती है। मालूम हो कि ईडी सीएम हेमंत को 7 बार पहले समन कर चुकी थी और वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुए थे।
ईडी ने भी उन्‍हें छूट दी थी कि वह चाहें तो अपनी सुवि‍धा के हिसाब से पूछताछ की तारीख और जगह तय कर सकते हैं, जिसके बाद आज हेमंत सोरेन ने पत्र के माध्‍यम से केंद्रीय एजेंसी को सूच‍ित कर पूछताछ की तारीख और जगह बताई।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …