Sansad सांसद वरुण गांधी बोले- झुकने की जरूरत नहीं, बेवजह कोई अफसर भी करेगा परेशान तो खैर नहीं।
महादण्ड न्युज नेटवर्क संवाददाता के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट भाजपा सांसद वरुण गांधी ने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के भैनपुरा, टेडा श्रीराम, धनगवां, घुंधोरा, हरैया, मीरपुर, नवदिया, बकैनिया, बैहटी, कल्याणपुर, खजुरिया, भिटेरा आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इससे पूर्व बीसलपुर रोड पर स्थित अस्थायी आवास शंकर साल्वेंट में कार्यकर्ताओं से भेंट करने के साथ ही जनता की शिकायतें सुनी।
विभिन्न गांवों में हुए जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि वह अपनी राजनीती में गरीबों, किसानों, मजदूरों समस्त वर्ग के लिए आवाज उठाते रहे हैं। आजादी के इतने साल बाद जब एक आम इंसान किसी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस अधिकारी के पास जाता है तो उसे अपनी बात रखने के लिए झुकना पड़ता है।
हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई इसीलिए तो नहीं लड़ी थी कि किसी को झुककर बात करनी पड़े। मगर आज हिंदुस्तान का सपना पूरा नहीं होता दिख रहा है। सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक में शुक्रवार को उन्होंने अधिकारियों से बोला कि आम व्यक्ति लोन लेने जाता है तो उसको काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। उसको सुविधा शुल्क देना पड़ता है। थाने, कचहरी, अधिकारियों के पास न्याय के लिए जाता है तो भी चककर लगाना पड़ता है। सांसद ने कहा पीलीभीत हमारा है पीलीभीत के लोग हमारे हैं। ऐसे हम अपनों से अपील करते हैं कि आप लोग मेरा मोबाइल नंबर रख लें। कभी कहीं किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तत्काल फोन करें।जिनके पास नंबर है वह अच्छी बात, जिनके पास नहीं है वह नोट कर लें। ये भी कहा कि आपको किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं है। अगर कहीं कुछ ऐसा हो रहा है तो सीधे बताएं। अगर किसी अफसर ने परेशान किया तो उसकी भी खैर नहीं।