Breaking News

Ram Mandir: आर्चाय प्रमोद ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण फैसला, दिल टूट गया’ कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता,

Ram Mandir: आर्चाय प्रमोद ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण फैसला, दिल टूट गया’ कांग्रेस ने ठुकराया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता,

दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का इस फैसले से पार्टी के कुछ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। गुजरात के कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने आलाकमान के फैसले पर आपत्ति जाहिर की है।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,”भगवान श्री राम आराध्य देव हैं। यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था।”
भाजपा ने दिया कड़ा जवाब
कांग्रेस ने निमंत्रण ठुकराते हुए कहा कि यह आयोजना भाजपा चुनावी लाभ के लिए कर रही है। वहीं, कांग्रेस के इस फैसले पर भाजपा ने कहा कि विपक्षी दल का दिमाग ठीक उसी तरह खराब हो गया है जैसा कि त्रेता युग में रावण का हो गया था। भाजपा ने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार करने वालों का जनता चुनाव में बहिष्कार करेगी।
*निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण* : आचार्य प्रमोद
वहीं, कांग्रेस के इस फैसले पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद ने भी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,” राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आत्मघाती फैसला है,आज दिल टूट गया।”

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …