Breaking News

Bangal बंगाल के गवर्नर सीबी आनंद बोस ने पुलिस अधिकारियों को शह जहान शेख को तुरंत गिरफ्तार करने और रिपोर्ट देने का निर्देश

Bangal बंगाल के गवर्नर सीबी आनंद बोस ने पुलिस अधिकारियों को शह जहान शेख को तुरंत गिरफ्तार करने और रिपोर्ट देने का निर्देश

कोलकाता से महादण्ड न्यूज नेटवर्क संवाददाता की रपट
बंगाल में कानून व्यवस्था खराब’, ED टीम पर हमले पर बोले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
राजभवन के बयान में कहा गया है कि शहजहान शेख पर ‘सीमा पार करने’ और ‘आतंकवादियों के साथ संपर्क’ होने का आरोपों की तुरंत जांच होनी चाहिए. राज्यपाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उनकी टिप्पणी का आधार क्या है. संविधान के अनुसार, राज्यपाल राज्य सरकार के परामर्श से काम करते हैं. तो वह बिना किसी ठोस रिपोर्ट या सबूत के ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? वह यहां समानांतर सरकार चलाने के लिए नहीं आए हैं’.
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले को लेकर राजनीतिक हंगामे के बीच, टीएमसी नेता के परिवार और केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतें उत्तर 24 परगना जिले के संदेश खली में एक छापेमारी से संबंधित थीं, जिसके दौरान ईडी अधिकारियों पर भीड़ (शहजहान शेख के समर्थकों) ने हमला कर दिया था और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इस घटना में ईडी के 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थीं, और कुछ अन्य घायल हुए ​थे.
बंगाल पुलिस ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया, जो कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में छापेमारी कर रहे थे. पुलिस की ओर से दर्ज केस में ईडी अधिकारियों पर छेड़छाड़, जबरन प्रवेश और चोरी के आरोप लगाए गए हैं. ईडी ने कल सहजहान शेख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया. टीएमसी नेता ईडी टीम पर हमले के बाद से ही गायब हैं. राशन वितरण घोटाला केस में ईडी ने एक अन्य टीएमसी नेता शंकर आद्या को उनके ठिकानों पर 17 घंटे की रेड के बाद कल गिरफ्तार कर लिया था.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …