Breaking News

Mpwju एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का लक्ष्य ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन मिले जिला इकाई उमरिया के जिलाध्यक्ष की उपस्थित में बैठक संपन्न

Mpwju एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का लक्ष्य ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को नियुक्ति पत्र एवं वेतन मिले जिला इकाई उमरिया के जिलाध्यक्ष की उपस्थित में बैठक संपन्न

एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दादा श्री राधावल्लभ शारदा जी के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष राजू गुप्ता की उपस्थिति में नौरोजाबाद में बैठक की गई,बैठक में संगठन को आगे बढने की चर्चाएं की गई जिला अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष जी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के हित के लिए हमेशा शासन से लड़ाई लड़़ते रहते है और ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन एवं नियुक्ति पत्र अहम है।, इस अवसर पर कई पत्रकार साथियो ने एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सदस्यता लिए है यूनियन के संरक्षक मोहम्मद खालिक अन्सारी ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए यूनियन की कार्यशैली और उद्देश्यों से अवगत कराया है इस मीटिंग में कई पत्रकार साथियों ने यूनियन की सदस्यता ली है मीटिंग में मुख्यरूप से संरक्षक मोहम्मद खालिक अन्सारी,जिलाध्यक्ष राजू गुप्ता,भूरा भाईजान, विजय गुप्ता, रामविनोद पटेल,जितेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र मिश्रा,शम्मी खान नियाजी,संदीप तिवारी,फैज़ मोहम्मद, राहुल शीतलानी,हुकुम सिंह,नारेन्द्र कुशवाहा सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …