Shri AANPURNA Rasoi Yojana: श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना होगा इंदिरा रसोई योजना का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योजना को लेकर बात कही.
जयपुर से नवल वियानी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
राजस्थान में बीजेपी सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से योजना बंद नहीं करने का आग्रह किया था. हालांकि इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कीम को बंद करने का फैसला भी किया. वहीं, उन्होंने एक योजना का नाम बदल दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेशवासियों को जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए संकल्पित है. प्रधानमंत्री की उपस्थिति उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जीवन स्तर ऊपर उठा है और उनके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इन योजनाओं में हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है. इसी दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई योजना को लेकर भी बात कही है. बता दें कि उसका नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई करने का फैसला किया है.
योजना को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दिरा रसोई योजना की समीक्षा कर इसमें निहित सभी खामियों को दूर कर नव योजना के तहत प्रदेश में आमजन को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाना हमारा ध्येय है. इस योजना की समीक्षा में कई कमियां पाई गई. वर्तमान मैन्यू में भोजन की मात्रा लगभग 450 ग्राम है, जो पर्याप्त नहीं है. साथ ही ऐसी जगहों पर रसोई संचालित की जा रही है, जहां इनकी उपयुक्तता नहीं है. इसके अलावा मॉनिटरिंग के लिए स्थायी स्टाफ का अभाव है, जिससे इसके निरीक्षण में कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि रसाईयों में पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन का प्रावधान किया जाएगा. पिछली योजना के अंतर्गत संचालित रसोईयों की संख्या की आवश्यकता का परीक्षण करवाकर पुनर्निर्धारण किया जाएगा