Maharashtra ईडी ने एनसीपी के शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार के बारामती एग्रो पर छापा मारा है।
मुम्बई से हनुमान मूंदड़ा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार के बारामती एग्रो पर छापा मारा है। शुक्रवार (5 जनवरी) सुबह ईडी की टीम बारामती एग्रो पहुंची। कंपनी का दफ्तर अन्य लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। इस कंपनी के मालिक विधायक रोहित पवार हैं।
दरअसल अजित पवार के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद से पवार परिवार में फूट पड़ गई है। अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने लेकिन शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार, सांसद सुप्रिया सुले बड़े पवार के साथ रहे। विपक्षी पार्टी में शामिल रोहित पवार की कंपनियां केंद्र और राज्य एजेंसियों के रडार पर हैं। उधर, कंपनी प्रशासन की ओर से किसी ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कन्नड़ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्री को लेकर ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी। विधायक रोहित पवार की बारामती एग्रो कंपनी ने इस फैक्ट्री को नीलामी में केवल 50 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्होंने दावा किया कि नीलामी प्रक्रिया में हेरफेर किया गया था। इसके लिए उन्होंने राज्य सहकारी बैंक पर भी निशाना साधा है।