Breaking News

Hindu Religion: घर की बेटी से न कराएं ये काम, झेलनी पड़ सकती है मां लक्ष्मी की नाराज़गी , शादी शुदा लड़की को पराये पुरुष के पैर नहीं लगना चाहिए*

*Hindu Religion: घर की बेटी से न कराएं ये काम, झेलनी पड़ सकती है मां लक्ष्मी की नाराज़गी , शादी शुदा लड़की को पराये पुरुष के पैर नहीं लगना चाहिए*
शास्त्रों में लिखा है। कंचन सारडा द्वारा संपादित रपट
सनातन धर्म में बेटियों का लक्ष्मी स्वरूपा माना गया है। ऐसे में हम जाने-अनजाने में कई बार बेटियों के कुछ ऐसे काम करवा लेते हैं जिसके कारण हमें मां लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में लक्ष्मी मां की कृपा बनाए रखने के लिए व्यक्ति को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आमतौर पर घरों में बेटी ही जूठे बर्तन धोती हैं। लेकिन शास्त्रों में माना गया है कि घर के गंदे या जूठे बर्तन कभी भी बेटियों से नहीं धुलवाने चाहिए, क्योंकि ऐसा माना गया है कि यदि लड़की दूसरे की जूठे बर्तन धोती है, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा व्याप्त हो सकती है। इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है।
आपने बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना हुआ होगा कि लड़कियों से झाड़ू नहीं लगवानी चाहिए। इसे भी अशुभ माना गया है। यदि इस बात का ध्यान नहीं रखा जाता तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
कई जगह ये रिवाज देखने को मिलता है कि बेटियां घर अपने माता-पिता या अपने से बड़ों के पैर छूती हैं। लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के बेटियों का पैर छूना शुभ नहीं माना जाता। क्योंकि लड़कियां, लक्ष्मी माता का स्वरूप होती हैं। इसके साथ ही लड़कियों से पैर दबवाना भी शुभ नहीं माना जाता।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …