Breaking News

Budget 2024: ₹10 लाख तक की सैलरी वालों को मिलेगी खुशखबरी! बजट में मिल सकती है इनकम टैक्स छूट

Budget 2024: ₹10 लाख तक की सैलरी वालों को मिलेगी खुशखबरी! बजट में मिल सकती है इनकम टैक्स छूट,

नागपुर से कपिल माहेश्वरी सी ए द्वारा संपादित रपट महादण्ड न्यूज नेटवर्क के लिए वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए बजट में इनकम टैक्स स्लैब में चेंज दिखाई दे सकता है. हालांकि, बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन, एक खास सैलरी वर्ग वालों को कुछ छूट संभव है. बजट 2024 का इंतजार है. हर बार की तरह टैक्सपेयर्स चाहता है टैक्स के बोझ से राहत. उम्मीद पूरी रहती है. देखना ये है कि वित्त मंत्री क्या देती हैं. मिडिल क्लास के लिए क्या कुछ खास होने वाला है या फिर टैक्स स्लैब जस का तस रहने वाला है. क्या इनकम टैक्स के मामले में सरकार कोई बड़ा गिफ्ट ऑफर करेगी? सूत्रों का कहना है कि साल 2024 के बजट में कुछ खास हो सकता है. क्योंकि, ये चुनाव से पहले का बजट है. हालांकि, वोट ऑन अकाउंट है तो टैक्सपेयर्स की विश पूरी होगी या नहीं ये वक्त बताएगा. फिलहाल चर्चा ये है कि बजट 2024 में 10 लाख रुपए तक की सैलरी वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए बजट में इनकम टैक्स स्लैब में चेंज दिखाई दे सकता है. हालांकि, बहुत बड़ा बदलाव नहीं होगा. लेकिन, एक खास सैलरी वर्ग वालों को कुछ छूट संभव है. ओल्ड टैक्स रिजीम की बात करें तो मौजूदा सिस्टम में इनकम टैक्स के कुल 5 स्लैब हैं. इनमें 2.5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री कैटेगरी में आती है. इसके बाद 2.5 लाख से 5 लाख रुपए तक की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स है. वहीं, 5 लाख से 10 लाख की आय पर सीधे 20 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है और 20 लाख से ऊपर की इनकम वालों को भी 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. वहीं, न्यू टैक्स रिजीम में अभी तक 7 लाख रुपए तक की सैलरी टैक्स फ्री के दायरे में आती है. इसमें और बड़ी छूट दी जा सकती है. इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जा सकता है. ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं होगा. न्यू टैक्स रिजीम को तर्कसंगत बनाने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है.
*नया क्या*
वित्त मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो बजट में 10 लाख रुपए तक की सैलरी वाला स्ट्रक्चर फोकस में होगा. इसमें बदलाव की संभावना है. अभी 10 लाख तक की सैलरी दो टैक्स स्लैब में आती है. पहला 6 से 9 लाख रुपए, जिस पर 10 फीसदी टैक्स है. वहीं, 9 लाख से 12 लाख जिस पर 15 फीसदी टैक्स है. ऐसे में दो टैक्स स्लैब को सीधे 10 लाख का स्लैब बनाने की कोशिश हो सकती है. इस पर भी 10 फीसदी टैक्स लगाने की ही योजना है. इसमें 6-9 लाख रुपए वाला स्लैब बदला जा सकता है.
15 लाख की इनकम वालों को भी फायदा होगा?
मौजूदा टैक्स सिस्टम में न्यू रिजीम में 15 लाख रुपए की आय वालों पर 20 फीसदी टैक्स लगता है. मतलब अगर 10 लाख तक देखें तो 10 और 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. वहीं, 15 लाख पर 20 फीसदी टैक्स है. ऐसी संभावना है कि 15 फीसदी के स्लैब को खत्म कर दिया जाए. 10 लाख तक सीधे 10 फीसदी और 10 से 15 लाख रुपए की इनकम पर सीधे 20 फीसदी टैक्स लगाया जाए. ऐसी स्थिति में 10 से 12 फीसदी स्लैब में आने वालों पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा लेकिन, 10 लाख तक काफी बड़ी राहत मिल जाएगी. सूत्रों की मानें तो स्लैब को तोड़कर इसे ओल्ड रिजीम से भी आकर्षक बनाना है. हालांकि, इसमें बाकी छूट नहीं मिलेंगी.
न्यू टैक्स रिजीम हो या फिर ओल्ड टैक्स रिजीम, दोनों ही स्ट्रक्चर में 15 लाख रुपए से ऊपर की सैलरी वालों को 30 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. आने वाले दिनों में भी स्थिति ऐसी ही रहेगी. इस इनकम वर्ग को कोई खास छूट देने का इरादा नहीं है.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …