Breaking News

भोपाल मंडल को टिकट चेकिंग से माह दिसंबर 2023 में रुपये 4.93 करोड़ की कमाई हुई।* *गत वर्ष के इसी माह की तुलना में 42.54 % अधिक राजस्व अर्जित किया।*

*भोपाल मंडल को टिकट चेकिंग से माह दिसंबर 2023 में रुपये 4.93 करोड़ की कमाई हुई।*
*गत वर्ष के इसी माह की तुलना में 42.54 % अधिक राजस्व अर्जित किया।*

भोपाल से आरती परिहार की रपट
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन व मार्गदर्शन में भोपाल मण्डल पर माह दिसंबर 2023 में नियमित जी गई टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई।
माह दिसंबर 2023 में की गई टिकट जाँच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 34597 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 2,81,37,575/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 40251 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 2,11, 05,925/- वसूल किया गया । इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 126 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 26,000/- वसूला गया।
इस प्रकार दिनांक 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 74974 मामले से रेलवे को रुपये 4,92,69,500/- राजस्व की प्राप्ति हुई।
यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*जनसम्पर्क अधिकारी,*
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …