लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नए लोगों को चुनाव में मौका देगी और ऐसे लोगों की तलाश संगठन के बीच से ही की जाएगी।
रांची से महादण्ड संवाददाता की रपट रांची। कांग्रेस में पुराने लोगों को इस बार चुनाव में टिकट मिलने की संभावना कम ही है। ऐसे में नए लोगों को संगठन से ही ढूंढ़कर टिकट दिया जाएगा और उन्हें आजमाकर देखा जाएगा।
चुनावी तैयारियों के बीच पार्टी ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि पुराने और प्रत्याशियों पर अब और जोर आजमाइश नहीं होगी। नए लोगों को चुनाव में मौका दिया जाएगा और ऐसे लोगों की तलाश संगठन के बीच से ही की जाएगी।
इस बीच मंगलवार को नए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर दो दिवसीय दौर पर राजधानी रांची पहुंच रहे हैं। रांची में पार्टी के विभिन्न संगठनों के साथ बातचीत और बैठकों में उम्मीदवारों की तलाश भी होगी। उन लोगों की तलाश की जाएगी जो मुखर हों और पार्टी को आगे ले जाने का माद्दा रखते हों।
छह महीनों से जमीनी कार्यों को करने में जुटी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के झारखंड आगमन के पीछे चुनावी तैयारियों को तेज करने का मकसद भी छिपा हुआ है। कांग्रेस इसके लिए विगत छह महीनों से जमीनी कार्यों को पूरा कर रही है और संगठन को उसी प्रकार से तैयार करके पूर्व प्रभारी अविनाश पांडेय गए हैं।
माना जा रहा है कि उनके द्वारा तय रास्ते पर ही अभी संगठन बढ़ता रहेगा। पार्टी में लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है ताकि चुनाव की घोषणा होते ही उम्मीदवारों को मैदान उतार दिया जाए। पार्टी ने यह संकेत भी दिए हैं उम्मीदवारों को पहले से ही संकेत दे दिया जाएगा ताकि वे फिल्ड में काम करना शुरू कर दें।
Check Also
अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*
*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …