*वर्ष 2023 में रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा किए गए सराहनीय कार्य।*
01. *मिशन अमानत:-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशनों पर यात्रियों के छुटे हुए सामान को मिशन अमानत के संबंध में सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 372 यात्रियों का कुल कीमत-9057715 रूपये यात्रियों को सुपुर्द किया गया है।
02. *मिशन नन्हे फरिश्तेः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसरो में परिजनो से बिछडे/घर से भागे नाबालिग बच्चों को मिशन नन्हे फरिश्ते के तहत सतत् कार्यवाही करते हुए 166 बच्चों को चाईल्ड लाईन/परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया है।
03. *रेल सम्पति की चोरी करने वालो के विरूध्द कार्यवाहीः* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसर में रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले के विरूध्द सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 96 प्रकरण दर्ज कर 224 व्यक्तियों को गिरफ्तारी कर 1456979/-रूपये की रेल सम्पत्ति बरामदगी की गई है।
04. *रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही:-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसर में रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के विरूध्द सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 14920 प्रकरण दर्ज कर कुल 13890948/-रूपये जुर्माना वसूला गया तथा 91 आरोपियो को जेल भेजा गया।
05. *टिकटों की काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाहीः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले टिकट दलालों के विरूध्द लगातार कार्यवाही करते हुये रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत 71 प्रकरण दर्ज कर 75 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं 324000/- रूपये जुर्माना वसूला गया है।
06. *अवैध वेन्डरों के विरूद्ध कार्यवाहीः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा ट्रेनों /स्टेशन परिसरो में अवैध खान-पान विक्रय करने वालों के विरूध्द लगातार कार्यवाही करते हुये रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत कुल 8590 प्रकरण दर्ज कर कुल 915985/-रूपये जुर्माना वसूला गया है।
07. *यात्री सामान की चोरीः-* रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा भारतीय दण्ड संहिता के तहत कुल 93 प्रकरणों को हल करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस/विभाग को सुपुर्द किया गया है, इसके अतिरिक्त 25 व्यक्तियो के विरूद्व धारा 151,107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कराई गई।
08. *अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाहीः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेल गाडियों/स्टेशन परिसर/सेक्शन में अनाधिकृत अलार्म चैन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द सतत् कार्यवाही करते हुए कुल 2498 प्रकरण दर्ज आरोपियो से कुल 1575790/- रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
09. *ऑपरेशन सतर्कः-* रेल से मादक पदार्थो एवं शराब के अवैध परिवहन की रोकथाम के तहत रेल सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा दिनांक 01.01.2023 से दिनांक 20.12.2023 तक 39 मामलो में कुल कीमत 490540/-रूपये के मादक पदार्थ/शराब तथा 05 मामलो में 34292855/-रूपये कीमत के सोना/चांदी/नगदी जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस/जीआरपी/आबकारी विभाग को सुपुर्द किये गये है।
10. *रेल सीमा में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द तम्बाकू ऐक्ट के तहत कार्यवाहीः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा रेल सीमा में धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरूध्द तम्बाकू एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 4269 रसीदे काटी गई एवं 853800/- रूपये का जुर्माना वसूल कर रेलवे राजस्व में जमा किया गया है।
11. *ऑपरेशन मातृशक्तिः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा मिशन मातृशक्ति के तहत गर्भवती महिला यात्रीयों की सुरक्षा हेतु ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में 02 गर्भवती महिला यात्री को डिलेवरी कराई गई तथा उचित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई।
12. *मिशन जीवन रक्षाः-* रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के अंतर्गत ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर मे 17 व्यक्तियों की जान बचाई गई।
13. *महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मेरी सहेली द्वारा जागरूकता अभियानः-* रेसुब भोपाल मंडल द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु ऑपरेशन मेरी सहेली द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सवारी गाड़ियों के सामान्य कोचों की वीडियोग्राफी की जा रही है तथा मेगाफोन द्वारा उद्घोषणा कर यात्रियों को अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुएंे आदि नही लेने एवं अत्याचार आदि के संबंध में तुरन्त गाडी पर मौजूद रे.सु.ब./जीआरपी स्टाफ एवं गार्ड को सूचित करने हेतु अवगत कराया जा रहा है।
14. *बच्चों की सहायता हेतु चाईल्ड हेल्प डेस्कः-* रेसुब भोपाल मंडल के अन्तर्गत बच्चों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा भोपाल एवं इटारसी स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क खोला गया है।
15. *यात्रियों की सुरक्षा हेतु राजधानी/मेल व एक्सप्रेस गाडियों की एर्स्कोटिंगः-* रे सु ब भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में यात्रियों की सुरक्षा हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सभी वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी एवं महत्वपूर्ण गाडियों में रे सु ब द्वारा एर्स्कोटिंग की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले असहाय यात्रियों की निरंतर सहायता की जाती है।
16. *रे सु ब वश्नो का यात्रियों की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक चैक में उपयोगः-* रे सु ब श्वानों का, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्री सामान व विस्फोटक सामग्री की खोजबीन में उपयोग किया जा रहा है।
17. *विगत विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान संपादित कार्य:-* रे सु ब द्वारा सघन रूप से चेकिंग के दौरान कुल 1,64,37,500/-रूपये कैश राशि, कुल 1273 लीटर देशी एवं विदेशी शराब कीमत 10,55,354/-रूपये, कुल 358.60 कि.ग्रा. गांजा कीमत 56,44,380/-रूपये, कुल 55 कि.ग्रा. डोडा चूरा कीमत 3,05,000/-रूपये, कुल 24 लीटर कोरेक्स सीरप कीमत 40,800/-रूपये, कुल 275.514 कि.ग्रा चांदी व कुल 4.861 कि.ग्रा. सोना कुल कीमत 4,39,73,530/-रूपये व अन्य सामग्री जैसे पटाखे, गुटका, बीडी सिगरेट, मावा, मोबाईल, बाईक के स्पेयर पार्टस कुल कीमत 40,47,485/-रूपये इत्यादि जप्त किए गए। इस प्रकार रेसुब द्वारा कुल 7,15,04,049/-रूपये की संपत्ति को जप्त कर संबंधित एजेंसियों को सुपुर्द कर अपनी कुशल कार्यशैली एवं तत्परता को प्रदर्शित कर विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के संपादन में अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया गया ।
Check Also
Membership सदस्यता वर्ष 2025
Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …