Breaking News

चरण वंदन नहीं साफ शब्दों में अपनी बात रखी पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के एक साधारण कार्यकर्ता हैं उन्हें ज्यादा तब्बजो न दे

चरण वंदन नहीं साफ शब्दों में अपनी बात रखी पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के एक साधारण कार्यकर्ता हैं उन्हें ज्यादा तब्बजो न दे भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा महादण्ड न्यूज नेटवर्क के लिए कांग्रेस में देखा जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर एक ही परिवार का वर्चस्व रहा है और उस परिवार के किसी भी सदस्य ने यदि दिन को रात कह दिया तो किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी में इतना साहस नहीं की उनकी बात को लेकर प्रश्न चिन्ह लगा दे।जिस तरह राजा महाराजा के जमाने में राजा का हुक्म राज्य के कर्मचारियों के साथ जनता को भी मानना आवश्यक होता था विरोध करने पर दंड दिया जाता था, कांग्रेसी राज परिवार के द्वारा बात न मानने पर उसे कांग्रेस से बाहर कर दिया जाता है। आज एक समाचार पत्र में पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के द्वारा कहा गया है कि राहुल गांधी कांग्रेस के एक साधारण कार्यकर्ता, उन्हें ज्यादा तब्बजो न दे। बात 100 प्रतिशत टंच है,कडबी बात स्वीकार नहीं की जाती है और बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। मैं माननीय लक्ष्मण सिंह को बताना चाहता हूं कि देश के अधिकांश राजनीतिक दलों में परिवार वाद चल रहा है, आपके बड़े भाई सांसद बेटे को विधायक आपको भी विधायक बनने का अवसर मिला था जनता ने परिवार वाद के चलते आपको विधायक बनने से रोका है। आप जैसे व्यक्तियों की आवश्यकता है देश को जो स्पष्ट बोलें, हो सकता है कि आपकी स्पष्ट बात पर कांग्रेस आपकी सदस्यता समाप्त कर दे, आप राज परिवार से हैं इसलिए चरण वंदना नहीं की बधाई,

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …