Breaking News

Medicine *नकली दवा मामले में बुरी फंसी दिल्ली सरकार! CBI जांच के लिए MHA को सतर्कता विभाग ने भेजा मामला*

Medicine *नकली दवा मामले में बुरी फंसी दिल्ली सरकार! CBI जांच के लिए MHA को सतर्कता विभाग ने भेजा मामला*
दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से ललित शारदा के द्वारा संपादित रपट उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले हफ्ते उन दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जो गुणवत्ता मानक परीक्षण में विफल पाई गई थीं और जिनसे जान को खतरा होने की आशंका थी। अब सतर्कता विभाग ने भी सीबीआई से जांच कराने के लिए मामले को गृह मंत्रालय के पास भेजा है। ऐसे में एक बार फिर दिल्ली सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवा की सप्लाई मामले का मुद्दा गर्माया हुआ है। नकली दवा के मामले में दिल्ली सरकार फंसती नजर आ रही है। सतर्कता विभाग ने मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा है।
ऐसे में अब शराब पॉलिसी से जुड़े घोटाले की जांच का सामना कर रही दिल्ली सरकार को एक और जांच का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले हफ्ते उन दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जो गुणवत्ता मानक परीक्षण में विफल पाई गई थीं और जिनसे जान को खतरा होने की आशंका थी।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …