Breaking News

MPPSC में पन्ना की बेटी पूजा सोनी का कमाल, थर्ड रैंक लाकर रोशन किया पन्ना का नाम

MPPSC में पन्ना की बेटी पूजा सोनी का कमाल, थर्ड रैंक लाकर रोशन किया पन्ना का नाम
पन्ना से राकेश शर्मा के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट मध्य प्रदेश में कल बीती रात MPPSC का रिजल्ट जारी किया गया. जिसके बाद सफलता पाने वाले बच्चों की चर्चांए चारो ओर हो रही हैं. इन्हीं में से एक पन्ना जिले की एक बेटी की किश्मत अब हीरे की तरह चमक गई है.
मध्य प्रदेश में कल बीती रात MPPSC का रिजल्ट जारी किया गया. जिसके बाद सफलता पाने वाले बच्चों की चर्चांए चारो ओर हो रही हैं. इन्हीं में से एक पन्ना जिले की एक बेटी की किश्मत अब हीरे की तरह चमक गई है. देवेंद्रनगर कस्बे की रहने वाले स्टील बर्तन व्यापारी महेश सोनी की बेटी पूजा सोनी ने MPPSC में तीसरी रैंक हासिल की है. बेटी की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, तो वहीं पूजा की इस कामयाबी ने समूचे जिले का नाम फिर रोशन कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक पूजा सोनी ने प्रदेश में टॉप टेन की सूची में थर्ड रेंक की है पन्ना के छोटे से कस्बे देवेंद्रनगर में उनके पिता की एक छोटी सी बर्तन की दुकान को संचालित करते हैं. जिससे उसके भाई बहनों का भरण पोषण होता है. पूजा के भाई राज कुमार सोनी ने बताया की देवेंद्रनगर में बस स्टेड के पास बर्तन की दुकान है. इसी से हमारे परिवार का काम चलता है. पूजा के भाई को उनकी इस उपलब्धि पर गर्व है.
भाई राज कुमार सोनी ने बताया की पूजा होनहार लड़की है. उसने 2022 में वह आईपीएस बनी थी. जिसकी अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग चल रही है. पूजा के परिवार में उसके माता पिता के अलावा चार भाई और दो बहने हैं. जिसमे पूजा का चौथा नंबर आता है.
कोविड ने बदली जिंदगी
पूजा का सपना महिला सशक्तिकरण एवं महिल उत्थान के क्षेत्र में काम करना है. ज्ञात हो की पूजा एक जुक्षारु प्रवत्ति की है महिला हैं, और किसान परिवार से संबंध रखती हैं. पूजा के पिता आज भी खेती किसानी का काम देखते हैं. जबकि उनकी मां ग्रहणी हैं. वे बताती हैं कि उन्हें आंगें बढ़ाने में उनके माता जानकी सोनी पिता महेश प्रसाद सोनी, एवं भाई-बहन ने उनका बहुत साथ दिया. इसी के कारण वह covid-19 की आपदा को अवसर में बदल पाई

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …