Breaking News

EOW – सुपर फास्ट जांच में लोक निर्माण विभाग और आर ई एस के कई कर्मचारियों एवं ठेकेदारों पर राज्य आथिर्क अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने प्रकरण दर्ज किया जांच उपरांत* *2013 एवं 14 का मामला*,

*EOW – सुपर फास्ट जांच में लोक निर्माण विभाग और आर ई एस के कई कर्मचारियों एवं ठेकेदारों पर राज्य आथिर्क अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने प्रकरण दर्ज किया जांच उपरांत* *2013 एवं 14 का मामला*,
इंदौर से रजनी खेतान के साथ भारत से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट EOW INDORE के डीएसपी पवन सिंघल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ठेकेदारों सहित 42 पर भ्रष्टाचार एक्ट, धोखाधडी, गबन व कूट रचना की धाराओं में केस हुआ है। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा बड़वानी जिले को IDCA मिशन तहत 2013-14 में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण काम के लिए 4.56 करोड़ रुपए मंजूर हुए। साथ ही अन्य 105 शासकीय भवनों के लिए भी 39 लाख से ज्यादा राशि मंजूर हुई थी, लेकिन इस काम को करने और करवाने के लिए जितने भी लोग (अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार) नियुक्त किए गए थे सभी ने मिलकर सरकारी धन आपस में बांट लिया और दस्तावेजों की कूट रचना करके, यह साबित करने का प्रयास किया कि नियमानुसार रिनोवेशन और रिपेयरिंग का काम पूरा हो गया है। जब इस मामले की शिकायत हुई और फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया गया तो पता चला कि, वर्क आर्डर तो जारी हुए थे परंतु जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कोई ठेकेदार नहीं आया। जबकि डॉक्यूमेंट में ठेकेदार द्वारा काम करना और अधिकारियों द्वारा जांच करना, क्वालिटी कंट्रोल इत्यादि सब कुछ सही पाया गया।
अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार जिनके खिलाफ EOW में FIR दर्ज हुई
लोक निर्माण विभाग
कार्यपालन यंत्री एके टूटेजा,
कार्यपालन यांत्रिक जीपी पटेल,
अनुविभागीय अधिकारी विजयसिंह पंवार,
उपयंत्री बीबी खरे,
आरके बंदूके,
सिमाब कुरैशी,
अनिल मंडलोई,
दिनेशचंद्र गंगराड़े,
वरिष्ठ लेखा लिपिक मालसिंह चौहान,
तकनीकी शाखा प्रभारी जामसिंह चौहान,
अंकेक्षक जितेंद्र पटेल,
अंकेक्षक दीपक अग्रवाल,

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग
कार्यपालन यंत्री एसएस डाबर,
कार्यपालन यंत्री केपी भालसे,
सहायक यंत्री प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुनील बडोले
सहायक यंत्री सोमदत्त वर्मा,
अनुविभागीय अधिकारी अमर सिंह सिसोदिया,
अनुविभागीय अधिकारी सुनील खानबिलकर,
उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी तिलक अलावा,
उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी अनिल मंडलोई,
उपयंत्री सुनील मंडलोई,
उपयंत्री रेमसिंह परमार,
उपयंत्री सतीश राणे,
सहायक ग्रेड टू कासीराम संवेदी,
मानत्रिकार एसके बहेलिया,
सहायक मानचित्रकार तुलसीराम लारिया,
सहायक मानचित्रकार राधेश्याम बडोले,
सहायक ग्रेड 3 कमल कुमार,
डाटा एंट्री योगेश चतुर्वेदी
जिला कार्यक्रम अधिकारी रत्ना शर्मा,
ठेकेदार
मेसर्स कर्नल कंस्ट्रक्शन के कर्नल शेख,
अशोक शर्मा,
प्रवीण सिसोदिया,
जितेंद्र जमरे,
शरद सिंह,
राहुल सगर,
नवल सिंह किराडे व अन्य

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …