Breaking News

Rajneeti News: मध्य प्रदेश के विधायक चैतन्य कश्यप ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय

Rajneeti News: मध्य प्रदेश के विधायक चैतन्य कश्यप ने किया वेतन भत्ता न लेने का एलान, बोले- राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय
*भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित विशेष टिप्पणी के साथ भारत देश के वर्तमान और पूर्व विधायक में शायद ही कोई सड़क पति होगा, लगभग सभी करोड़ों पति होंगे जैसा कि मध्यप्रदेश के नीमच के विधायक चैतन्य कश्यप का कहना है कि राजनीति देश एवं जनता की सेवा है, मैं समझता हूं कि यही उद्देश्य सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों का होगा, सरकारी खजाने से वेतन भत्ते सहित अन्य सुविधाएं सरकारी नोकर को मिलती है यदि सांसद और विधायक सरकारी खजाने से वेतन भत्ते लेते हैं तो फिर ये जन नेता नहीं है ये भी सरकारी नोकर है, मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से निवेदन करुंगा कि विधायक चैतन्य कश्यप की तरह सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के लिए लागू करना चाहिए, राजनीति व्यापार नहीं है जन सेवा है* मध्य प्रदेश के सबसे रईस बीजेपी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ता नहीं लेने का ऐलान किया है. 15वीं विधानसभा में रतलाम शहर से विधायक चैतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ता नहीं लिया था. विधायक चैतन्य कश्यप ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन को इसकी सूचना दी थी.
उन्होंने कहा कि उनके वेतन-भत्तों की राशि सरकारी खजाने में जमा करा दें. वह बोले राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय है. किशोरा अवस्था से ही सामाजिक कार्यों में अग्रसर हूं. ईश्वर ने मुझे इस योग्य बनाया है कि मैं जन सेवा में थोड़ा योगदान कर सकूं. इसलिए वेतन भत्ते और पेंशन नहीं लेने का निश्चत किया है. बता दें मध्य प्रदेश के विधायकों को 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता है, जबकि निर्वाक्षेत्र भत्ता 35 हजार, भत्ता 10 हजार रुपये, कम्प्यूटर ऑपरेटर भत्ता 15 हजार रुपये, लेखन सामग्री-डाक भत्ता के रूप में 10 हजार रुपये प्रति महीने मिलते हैं. इस तरह प्रत्येक विधायक को महीने के 1 लाख 10 हजार रुपये मिलते हैं.
प्रति महीने ढाई करोड़ रुपये वेतन-भत्ता
मध्य प्रदेश में 230 विधायक हैं, ऐसे में प्रत्येक विधायकों को एक लाख 10 हजार रुपये प्रति महीने वेतन-भत्ते के रूप मिलता है. टोटल यह राशि 2 करोड़ 53 लाख रुपये होती है. हालांकि, 15वीं विधानसभा की तरह 16वीं विधानसभा में भी विधायक चेतन्य कश्यप ने वेतन-भत्ते की राशि लेने से इंकार कर दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि और भी विधायक क्या चेतन्य कश्यप की राह पर चलते हैं।
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा में चेतन्य कश्यप सबसे अमीर विधायक हैं. उन्होंने नामांकन फॉर्म में 294 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति बताई है. उनकी सालाना आमदनी 37 लाख रुपए हैं. चेतन्य काश्यप के पास चल और अचल के तौर पर यह संपत्ति हैं, उनके परिवार के दूसरे सदस्य भी करोड़पति हैं.

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …