Breaking News

Vrindavan news बंदोवस्त हो रहे ध्वस्त उमड़ी भारी भीड़

Vrindavan न्यूज साल के अंतिम पड़ाव में डेरा डालने को उमड़ने लगी भीड़ गेस्टहाउस होटल बुक भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासन ने मंदिर में एंट्री के लिए वन-वे रूट के साथ बैरियर और रेलिंग की व्यवस्था की है। लेकिन ये व्यवस्था भी पूरी तरह नाकाफी साबित हाे रही है। भीड़ के दबाव में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन के बंदोबस्त ध्वस्त नजर आ रहे हैं।
वृंदावन। वर्ष-2023 की विदाई और नए वर्ष के स्वागत के लिए ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। अगले साल तीन जनवरी तक के लिए सभी होटल और गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं।

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के श्रद्धालुओं के साथ ही रविवार व सोमवार को अवकाश के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे। भक्तों की भीड़ का दबाव ऐसा कि कदम रखने तक की जगह नहीं मिली। जबकि साल के अंतिम दिन आने तक हालात और भी बदतर नजर आएंगे, ये हालात तीन जनवरी तक बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …