Breaking News

Nikhil Gupta Case *निखिल गुप्ता मामले में विदेश मंत्रालय का बड़ा अपडेट, पूरे ‘इंटरनेशनल सीन’ के बारे में बताया*

*Nikhil Gupta Case
*निखिल गुप्ता मामले में विदेश मंत्रालय का बड़ा अपडेट, पूरे ‘इंटरनेशनल सीन’ के बारे में बताया*

दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी के साथ भोपाल से आरती परिहार के साथ संपादित राधावल्लभ शारदा द्वारा

नई दिल्ली: चेक गणराज्य की जेल में बंद निखिल गुप्ता के बारे में विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बड़ा अपडेट दिया। उसने बताया कि मामले में भारत को कम से कम तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई। अमेरिका ने निखिल गुप्ता पर अमेरिकी धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की नाकाम साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। इस मामले से जुड़े एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत गुप्ता को आवश्यक राजनयिक सहायता उपलब्ध करा रहा है।
बागची ने कहा, ‘एक भारतीय नागरिक फिलहाल चेक अधिकारियों की हिरासत में है। अमेरिका को उसे प्रत्यर्पित करने का अनुरोध लंबित है। हमें (गुप्ता मामले में) तीन बार राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई गई ।
*गुप्‍ता के परिवार ने खटखटाया है सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा*
अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि गुप्ता (52) अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता रखने वाले सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश में शामिल था। भारत ने आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक जांच समिति गठित की है। गुप्ता के परिवार ने पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसने प्रत्यर्पण कार्यवाही में हस्तक्षेप और मामले में निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था।
बागची ने कहा, ‘उसके (गुप्ता) परिवार ने भारत के सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और इस संबंध में न्यायालय में प्रक्रिया चल रही है। मुझे नहीं लगता कि अधिकार क्षेत्र जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करना हमारे लिए उचित होगा। सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है, हम इसका इंतजार करेंगे।’
भारत ने आरोपों को गंभीरता से लिया है
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने आरोपों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी पक्ष की ओर से ‘सूचनाएं’ प्रदान की गई हैं। मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं पर गौर करने के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।
भारत ने गुरुवार को कहा कि कनाडा को लेकर उसका प्रमुख मुद्दा उस देश में सक्रिय भारत विरोधी तत्वों को दी गई जगह को लेकर है। साथ ही उसने उम्मीद जताई कि वह भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। अरिंदम बागची ने ने कहा, ‘अब भी मुख्य मुद्दा अलगाववादियों और भारत विरोधी तत्वों को दी जा रही जगह है।’
खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में की गई हत्या से भारतीय एजेंटों को जोड़ने के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद से भारत और कनाडा के संबंधों में गंभीर तनाव रहा है। ट्रूडो की ओर से सितंबर में लगाए गए इस आरोप को भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया था।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …