Breaking News

MP IAS TRANSFER – मध्य प्रदेश में आईएएस के साथ आई पी एस सहित अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण होंगे

MP IAS TRANSFER – मध्य प्रदेश में आईएएस के साथ आई पी एस सहित अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण होंगे

*भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा विशेष टिप्पणी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव से निवेदन है कि यदि आप भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना के अनुसार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहते हैं तो एक संशोधन करें जिससे में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने पर तत्काल प्रभाव से सेवा निवृत्त करें और सारी प्रापर्टी जप्त करें और रिश्वत देने वाले के कार्य की गुणवत्ता की जांच करायें, वर्तमान में भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत करने पर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा विभाग प्रमुख से अनुमति मांगता है यह भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने बाला है।*
मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। सभी सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे और सभी को एसडीएम बनाया गया है।

मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची

श्री अर्थ जैन सहायक कलेक्टर मंडला से एसडीएम उज्जैन।
सुश्री वैशाली जैन सहायक कलेक्टर छिंदवाड़ा से एसडीएम हुजूर जिला रीवा।
श्री दिव्यांशु चौधरी सहायक कलेक्टर बैतूल से एसडीम डबरा जिला ग्वालियर।
श्री सृजन वर्मा सहायक कलेक्टर नीमच से एसडीएम सिंगरौली।
सुश्री अर्चना कुमारी सहायक कलेक्टर विदिशा से एसडीएम सिहोरा जिला जबलपुर।
श्री अरविंद कुमार शाह सहायक कलेक्टर जिला शिवपुरी से एसडीएम शहडोल।
श्री शिवम प्रजापति सहायक कलेक्टर जिला धार से एसडीएम पुनासा जिला खंडवा।
श्री टी प्रतीक राव सहायक कलेक्टर जिला देवास से एसडीएम इटारसी जिला नर्मदा पुरम।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर
सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी एक अन्य आदेश में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने श्री मुकेश चंद्र गुप्ता 1998 को आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल के पदभार से मुक्त कर दिया है। इस आदेश के बाद श्री मुकेश चंद्र गुप्ता प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, रहेंगे।
इसी प्रकार श्री नीरज कुमार वशिष्ठ 2013 को उपसचिव मुख्यमंत्री के पद से हटाकर मंत्रालय भेज दिया है।
श्री श्रीकांत बनोट 2009 श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश इंदौर को वर्तमान कर्तव्य के साथ आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …