Breaking News

Bihar CBI : सीबीआई ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को किया गिरफ्तार रिश्वत लेने के आरोप में , तत्काल प्रभाव से मिले सजा

Bihar CBI : सीबीआई ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा , तत्काल प्रभाव से मिले सजा

पटना से रमेश कुमार के साथ भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट
*पूरी खबर*
समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर मंटू कुमार को घूस लेने के आरोप में सीबीआई की टीम ने शनिवार शाम ट्रैप कर लिया। इसके बाद सीबीआई की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर भ्रष्टाचार का आरोप है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना में ग्वालियर की एक कंपनी ने वैगन निर्माण से संबंधित एक बोल्ट मशीन को छह माह पूर्व इंस्टॉल किया था। करोड़ों की इस मशीन का बिल लंबे समय से कारखाना में लंबित चल रहा था। रेलवे सूत्रों के अनुसार ग्वालियर की कंपनी ने घूस मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से कर दी थी। कंपनी ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर मंटू कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ग्वालियर की कंपनी से मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम शनिवार शाम रेलवे यांत्रिक कारखाना पहुंची थी। यहां से सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उसके पास से घूस की राशि भी बरामद की गई है। कितनी राशि बरामद हुई है और इंजीनियर कंपनी से कितने रुपए की मांग कर रहा था, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। कारखाना के अधिकारी का कहना है कि सीबीआई की टीम शाम में अचानक पहुंची और मंटू को अपने साथ ले गई। उसे किस कारण से ले गई है, इसके बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है।
पिछले साल यहां से सीनियर डीसीएम को किया था ट्रैप
गत वर्ष सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में समस्तीपुर रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार को भी ट्रैप किया था, जिसके पास से करीब 5 लाख रुपये की रिकवरी भी की गई थी। उस घटना के बाद सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई समस्तीपुर रेलवे मंडल में हुई है। ताजा घटना के बारे में पूछे जाने पर समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सीबीआई की कार्रवाई यांत्रिक कारखाना में हुई है, लेकिन मंटू कुमार को किस कारण गिरफ्तार किया गया या उन पर क्या-क्या आरोप हैं या उनके पास से कितनी राशि रिकवर हुई है- इस बारे में आधिकारिक तौर पर अब तक कोई भी जानकारी सीबीआई द्वारा रेलवे को उपलब्ध नहीं कराई गई है। रेलवे अपने स्तर से भी इस मामले को देख रहा है।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …