Breaking News

Punjab पंजाब के लोगों को तुहाडे द्वार योजना का मिलने जा रहा तोहफा, शुरू की जाएगी ये स्कीम, अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे*

*Punjab पंजाब के लोगों को तुहाडे द्वार योजना का मिलने जा रहा तोहफा, शुरू की जाएगी ये स्कीम, अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे*
पंजाब से उजमा जमाली के साथ भोपाल से आरती परिहार की रपट

पंजाब की मान सरकार आज रविवार को राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लुधियाना आ रहे हैं, जो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर ‘मान सरकार तुहाडे द्वार’ स्कीम की राज्य में शुरुआत करेंगे। इस स्कीम के तहत लोगों को 43 तरह की सेवाएं घर बैठे ही प्राप्त हो सकेंगी।
इस बारे में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम का मकसद लोगों को सरकारी दफ्तर में होने वाली परेशानी को खत्म करना है। मालविंदर कंग ने कहा कि आज तक राजनीतिक पार्टियां सिर्फ वोटों के लिए लोगों के घर-घर आती रही है और फिर 5 वर्ष तक गायब हो जाती थी।
भगवंत सिंह मान जी की सरकार चुनाव के बाद अगल-अगल स्कीमें लेकर लोगों के द्वार तक जा रही है। मान सरकार आम लोगों की जरुरतों से संबंधित सेवाओं को लेकर घर-घर जाएगी और उन्हें पूरा करेगी। लोगों को किसी तरह की भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …