Breaking News

UPToll Plaza: कार की डिक्की में मिले इतने नोट, गिनते- गिनते थक गए आयकर अफसर,*

*UPToll Plaza: कार की डिक्की में मिले इतने नोट, गिनते- गिनते थक गए आयकर अफसर,*
लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा एवं आरती परिहार के साथ संपादित Toll Plaza
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट टोल प्लाजा पर गोरखपुर के रहने वाले एक शख्स की कार से करोड़ों रुपये मिले हैं। आगरा की आयकर नकदी को अपने साथ ले गई है। टीम ने कार चालक से सबूत मांगे हैं।

पूरी खबर mahadand new.com
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मथुरा के मांट थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार रात चेकिंग टीम ने गोरखपुर के व्यक्ति की कार को तलाशी के लिए रोका, कार में करोड़ों रुपये की नकदी मिली। रकम के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर टीम ने उसे आगरा आयकर टीम के हवाले कर दिया।
कार में मिली रकम करीब दो करोड़ रुपये बताई गई है। व्यक्ति गोरखपुर निवासी और गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाला बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की पुलिस और आबकारी टीम चेकिंग कर रही थी।
उसी समय नोएडा की ओर से आई स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार की तलाशी ली तो उसमें रखे बैगों में नोट भरे मिले। कार सवार ने खुद को अश्विनी निवासी गोरखपुर बताया। चेकिंग टीम ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर आयकर टीम पहुंची।
आयकर, आगरा टीम ने रुपयों को गिना तो नकदी करीब दो करोड़ रुपये की निकली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में कार सवार ने बताया कि वो गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलिंग करता है। यह पैसा उसने गुड़गांव में प्रॉपर्टी डीलिंग में कमाया है। पैसा घर रखने जा रहा था। हालांकि वह धनराशि से संबंधित साक्ष्य मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका।
बताया जा रहा है कि आयकर की टीम ने उसे चार-पांच दिन का समय देते हुए कहा है कि या तो वह सबूत पेश करे। वरना, रकम को सरकार के कोष में जमा कर दिया जाएगा। एस पी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि नकदी के साथ कर सवार को पकड़े जाने की बात सही है। मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …