Breaking News

कांग्रेस दो मुही और झूठोलो लोगों की पार्टी….. कमल पटेल

कृषि मंत्री कमल पटेल का कांग्रेस पर हमला…..
_______
कांग्रेस दो मुही और झूठोलो लोगों की पार्टी….. कमल पटेल
______
हरदा के विकास में कांग्रेस की कोई रुचि नही: कमल पटेल
______
हरदा/भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर एवं किसान नेता हरदा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कमल पटेल ने कांग्रेस पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती कुछ और करती कुछ है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दो मुंही पार्टी है। एक मुंह से कुछ बोलती है। दूसरे मुंह से कुछ और बोलती है। हरदा जिले के विकास में कांग्रेस की कोई रुचि नहीं है। 2018 के बाद 15 महीने कांग्रेस की गवर्नमेंट रही। क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी उदासीन रही। 11 जुलाई 2019 में मैंने मध्यप्रदेश की विधानसभा में प्रश्न पूछा था कि मेरी विधानसभा के खिरकिया क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय कब तक स्वीकृत कर दिया जाएगा। तब उस समय के कांग्रेस के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जवाब में कहा कि महाविद्यालय की खिरकिया में जरूरत ही नहीं है।
कमल पटेल ने कहा कि 2020 में भाजपा की सरकार द्वारा बनी तो हमने शासकीय महाविद्यालय खिरकिया मे स्वीकृत कराया और आज की स्थिति में 40 से अधिक बच्चे उस महाविद्यालय में पढ़ रहे हैं और नया भवन भी बनकर तैयार हो गया है।
* पटेल ने क्षेत्र की जनता से अपील जारी करते हुए कहा कि विकास और भाजपा एक दूसरे के पर्याय हैं। हम जो कहते हैं वह करते हैं। इसलिए कांग्रेसियों के झूठोले दावों और बादो से दूर रहकर कमल के साथ कमल खिलाने का आशीर्वाद दें।*

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …