Breaking News

P M श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जनता पार्टी के गरीब कल्याण की योजनाएं भाजपा की बड़ी ताकत – विष्णु दत्त शर्मा

P M श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जनता पार्टी के गरीब कल्याण की योजनाएं भाजपा की बड़ी ताकत – विष्णु दत्त शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा की बाइट के प्रमुख बिंदुः-*

भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट

आज मध्यप्रदेश में
* बुधनी और विजयपुर उपचुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है ।
* भारतीय जनता पार्टी चुनाव को केवल चुनाव के समय नहीं, जनता की सेवा में 365 दिन एवं 24 घंटे काम करती है ।
* मुख्यमंत्री सहित पार्टी का पूरा नेतृत्व प्रत्येक बूथ पर चुनाव लड़ रहा है, इसलिए जनता का अपार स्ने ह और आशीर्वाद मिल रहा है।
* दोनों उपचुनाव में विकास और गरीब कल्याण पर जनता की मोहर लगेगी।
* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जनता पार्टी के गरीब कल्याण की योजनाएं भाजपा की बड़ी ताकत है ।
* क्षेत्रों में विकास के नए आयाम जो खड़े किए हैं उसे लेकर जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रही है।
* मैं आज दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता भाई – बहनों से अपील करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत से जिताकर भाजपा की विजय यात्रा को और ताकत देने का काम करें।
* आने वाले 13 तारीख को जब मतदान होगा तो इधर कमल का बटन दबेगा उधर विकास का कमल खिलेगा।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …