Invitation
💫✨💫 *हार्दिक आमंत्रण*💫✨💫
*राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन* – आनंद सरोवर *(शांतिवन) आबूरोड (राजस्थान)* में – 26 से 30 सितम्बर, 2024
*National Media Conference – Anand Sarovar (Shantivan) Abu Road (Raj.)*
सम्मानीय मीडिया परिवार,
ओमशांति!
आप सबको जानकर अति हर्ष होगा कि मीडिया विंग के द्वारा 26 से 30 सितंबर, 2024 तक दिव्य अनुभूती हॉल, आनंद सरोवर (शांतिवन) आबू रोड (राज.) में *‘स्वस्थ और सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण – मीडिया की भूमिका”* विषय पर राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन रखा गया है।
इस महासम्मेलन में न्यूज़पेपर्स, मैगज़ीन के मालिक, प्रकाशक, सम्पादक,व्यवस्थापक, ब्यूरो प्रमुख, संवाददाता (प्रेस रिपोर्टर), रेडियो, टी.वी. चैनल्स के सीईओ, डायरेक्टर, संपादक, कार्यक्रम अधिकारी, सुचना मंत्रालय के अधिकारी, जन संपर्क अधिकारीr (P.R.O.), न्यूज़ एजेंसी, मीडिया प्रोफेसर, मीडिया स्टूडेंट, केबल टी.वी. ऑपरेटर, लेखक, स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर, प्रेस फोटोग्राफर्स तथा वीडियोग्राफर्स, सोशल मीडिया, पब्लिकेशन्स, पोस्टल विभाग के अधिकारी आदि आमंत्रित हैं।
विशेष ध्यान दें:
१. इस महासम्मेलन हेतु रजिस्ट्रेशन चालू है।
2. मीडिया विंग के अलावा किसी अन्य डेलिगेट्स को मीडिया कांफ्रेंस में न भेजें।
3. 15 साल से कम उम्र के बच्चों को सम्मेलन में आने की परमिशन नहीं है।
4 रजिस्ट्रेशन के बिना किसी को न भेजें। ऑन स्पॉट पंजीकरण उपलब्ध नहीं है।
5. मीडिया कर्मियों के सही मोबाइल नंबर, Whatsapp नंबर और ईमेल लिखना और साथ में सही प्रेस कार्ड (वैलिडिटी वाला) अपलोड करना जरूरी है। नहीं तो रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो सकता है।
6. मेहमानों का यात्रा आरक्षण, ऑनलाइन अप्रूव होने के बाद ही कराएं।
7. मेहमानों के साथ हमारे गाइड भी जाएंगे।
*मीडिया महासम्मेलन 26-30 सितम्बर के रजिस्ट्रेशन हेतु अभी निम्न जानकारी एवं कार्ड चाहिये।*
1). *आपका सही मोबाइल नंबर* –
2). *Whatsapp नंबर -*
3). *आपका ईमेल भेजिएगा -*
4). *साथ में सही प्रेस कार्ड -* (वैलिडिटी वाला) सामने एवं पीछे की साफ फ़ोटो भेजने की कृपा करें ।
उसके पश्चात रजिस्ट्रेशन एप्रूव होने पर आपको सूचित करेंगे ।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
*मोबाइल:* 9425376197
*(WhatsApp)* : 7999663793
E-mail : gulmohar.bpl@bkivv.org
*ईश्वरीय सेवा में,*
बी.के.डॉ. रीना दीदी
क्षेत्रीय संयोजिका
ब्रह्माकुमारीज, मीडिया विंग
9425376197
7987758764