Madhya Pradesh मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लिखा पत्र,पत्रकार दीर्घा समिति में नामांकन को लेकर
भोपाल – एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी को पत्र लिखा है और मांग की है कि पत्रकार दीर्घा समिति में अनुभवी और नए पत्रकारों को लिया जाय।
पत्र में यह मांग भी की गई है कि विधानसभा में उन्हीं पत्रकारों को प्रवेश पत्र दिया जाय जिनके पास संस्थान का नियुक्ति पत्र हो जिसमें वेतन का उल्लेख हो।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र इस भावना से लिखा है कि यदि पत्र के अनुसार कार्यवाही होती है तो पत्रकारों को लाभ होगा और उन्हें मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन मिलेगा।