*Journalist पत्रकार सुरक्षा कानून,पत्रकार को नियुक्ति पत्र और वेतन प्रमाण पत्र सहित विभिन्न मांगों को लेकर लिखे पत्र* ।
भोपाल, मित्रों आपको अपनी ताकत का अंदाजा नहीं है, यदि आप एक होकर यह तय कर लें कि प्रधानमंत्री,केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्यों के मंत्री, विधायक के साथ साथ किसी भी नेता का फोटो और उसके नाम के साथ साथ समाचार पत्रों में या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित नहीं करते हैं तो उन्हें जनता पहचान नहीं पायेगी।
मैं हम पत्रकारों के लिए भी एक बात कहता हूं कि हमारी पहचान भी जिस समाचार पत्र में काम करते हैं उसी से है।
उस समाचार पत्र या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पहचान भी जनता के बीच भी इसलिए है कि उसके लिए आप समाचार का संकलन करते हैं जो प्रकाशित और प्रसारित होता है। मतलब साफ है कि मीडिया के दो पहिए हैं जो एक दूसरे से जुड़े हैं।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों के लिए सोचती है।
इसी माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं रेल मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखें है।
केंद्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून,
श्रम मंत्री को वेतन एवं नियुक्ति पत्र मीडिया संस्थानों से जारी कराने,
एम्स में निशुल्क उपचार,
रेलवे में पूर्व वत सुविधा उपलब्ध कराने,
टोल टैक्स में मीडिया संस्थानों एवं एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों को छूट।
महत्वपूर्ण – संविधान में संशोधन कर चौथे स्तंभ को जोड़ने का विशेष उल्लेख किया है।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन हमेशा से पत्रकारों के लिए सोचती है आप भी जुड़ें ताकत बढ़ेगी एकता दिखेंगी आपके हित में निर्णय होंगे,
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा मीडिया संस्थानों एवं पत्रकारों के लिए बहुत अच्छे कार्य किए एक कार्य मुख्यमंत्री मोहन यादव को करना है वह यह कि नियमित रूप से प्रकाशित छोटे समाचार पत्रों को वर्ष में 6 पृष्ठ विज्ञापन दिए जाएं।
हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव इस महत्वपूर्ण मामले पर शीर्ष स्तर पर निर्णय लेंगे।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय -, भोपाल
Check Also
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …