Breaking News

Who * पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय संगठन सचिव को*।

*Who * पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय संगठन सचिव को*।
भोपाल , श्री राकेश सक्सेना को प्रांतीय संगठन सचिव बनाए जाने की अनुशंसा एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन से प्रारंभिक समय से जुड़े प्रांतीय सचिव श्री माखन विजयवर्गीय ने की ,इनकी नियुक्ति के पूर्व की समस्त नियुक्तियां निरस्त की गई है श्री राकेश सक्सेना को प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व दिया गया है।मेरा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से निवेदन है कि श्री राकेश सक्सेना का मोबाइल आता है तो उनसे बात अवश्य करें।
*श्री राकेश सक्सेना मोबाइल नंवर 9425000151पर बधाई दी जा सकती है।*
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
श्रम विभाग में पंजीकृत , पंजीयन नंबर 6371 है।श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन को पत्रकारों से संबंधित कानूनी कार्रवाई का अधिकार है

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …