Breaking News

10 करोड़ से अधिक हरे भरे पेड़ों की बली तो फिर गर्मी होगी ही अच्छी और चौड़ी सड़क चाहिए विकास के लिए

10 करोड़ से अधिक हरे भरे पेड़ों की बली तो फिर गर्मी होगी ही अच्छी और चौड़ी सड़क चाहिए विकास के लिए

*हमारा पूरा ध्यान देश की राजनीति पर लगा है, इस और तो हमने ध्यान ही नहीं दिया…*

कुछ भारतीय शहरों में दर्ज अधिकतम तापमान:
☀लखनऊ 47 डिग्री
☀दिल्ली 47 डिग्री
☀आगरा 45 डिग्री
☀नागपुर 49 डिग्री
☀कोटा 48 डिग्री
☀हैदराबाद 45 डिग्री
☀पुणे 42 डिग्री
☀अहमदाबाद 46 डिग्री
☀मुंबई 42 डिग्री
☀नासिक 40 डिग्री
☀बेंगलुरु 40 डिग्री
☀चेन्नई 45 डिग्री
☀राजकोट 45 डिग्री
🌞ग्वालियर/रायपुर 46 डिग्री
🌞भोपाल/इंदोर 44 डिग्री

अगले साल ये शहर 50 डिग्री को पार कर जाएंगे। यहां तक कि एसी या पंखा भी हमें गर्मी से नहीं बचा पाएगा..

इतनी गर्मी क्यों है ???

पिछले 10 सालों में सड़कों और राजमार्गों को चौड़ा करने के लिए 10 करोड़ से ज़्यादा पेड़ काटे गए।
लेकिन सरकार या जनता द्वारा एक लाख से ज़्यादा पेड़ नहीं लगाए गए।
भारत को ठंडा कैसे बनाया जाए ???
कृपया पेड़ लगाने के लिए सरकार का इंतज़ार न करें।
बीज बोना या पेड़ लगाना ज़्यादा खर्च नहीं है।

बस शतावरी, बेल, पीपल, तुलसी, आम, नींबू, जामुन, नीम, सीताफल, कटहल आदि के बीज इकट्ठा करें।

फिर खुली जगहों, सड़क के किनारे, फुटपाथ, हाईवे, बगीचों और अपनी सोसाइटी या बंगले में दो-तीन इंच का गड्ढा खोदें।

इन बीजों को मिट्टी के साथ हर गड्ढे में दबा दें और फिर गर्मियों में हर दो दिन में पानी दें।

बरसात के मौसम में पानी देने की ज़रूरत नहीं है।

15 से 30 दिन बाद छोटे-छोटे पौधे निकल आएंगे।

आइए इसे राष्ट्रीय आंदोलन बनाएं और पूरे भारत में 10 करोड़ पेड़ लगाएं।

हमें तापमान को 50 डिग्री पार करने से रोकना चाहिए…..

कृपया ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाएं और इस संदेश को सभी तक पहुँचाएँ। आइए, समारोहों, जन्मदिन आदि के दौरान रिटर्न गिफ्ट के तौर पर पौधे बाँटें।

*- 1 व्हाट्सएप व्यक्ति – 1 पौधा -*

हम आसानी से 10 करोड़ पौधे लगा लेंगे।

🌴🌴कृपया सभी एक पेड़ लगाएँ। लोगों को सावधान करने के साथ साथ पर्यावरण की रक्षा भी आवश्यक है। 🌴🌲🌴🌴🍃☘️🍀
*एक निवेदन*
🙏🙏🙏🙏🙏
_________________

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …