ओपिनियन पोल या सट्टे बाजार पर कितना भरोसा, चीन सहित अन्य कई देश भाजपा की सरकार बनने की बात करते हैं
*भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट*
सट्टेबाजी का धंधा शेयर बाजार जैसा भी नहीं है,अंधा जुआ है, रुपए लगाते हैं जीत गए तो अधिक मिलेंगे हार गए तो जो लगाएं है बह डूब गए। सट्टा अंदाज से लगाया जाता है,आम जनता की आबाज नहीं जिस तरह ओपिनियन पोल होता है उसी तरह सट्टा बाजार है। चुनाव में मतदाताओं के मन की बात कोई नहीं जानता परन्तु हमारे देश में जाति आधारित चुनाव होते रहे हैं। जाती आधारित चुनाव आज भी है परन्तु अब मतदाता नो नगद न तेरह उधार बाली कहावत चरितार्थ होती है। कुछ बदलाव 370 , राम मंदिर, और भ्रष्टाचार से भी होता दिख रहा है।
फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत को लेकर ताजा जानकारी दी है। फलोदी सट्टा बाजार संकेत दे रहा है कि बीजेपी 300 सीटें जीत सकती है। जबकि कांग्रेस को 60-63 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। आइए अब जानते हैं यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं।
•लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है।
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा 300 सीटें (13 मई 2024 तक) जीत सकती है। वहीं, कांग्रेस 60-63 सीटों पर सिमट सकती है, जो 2019 की 52 सीटों की तुलना में ज्यादा है। फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, शेष सीटें अन्य दलों में बंट रही हैं।
भाजपा 300 सीटें मिलने के संकेत
फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा को यूपी में इस बार घाटा हो सकता है। लेकिन फिर भी बीजेपी को 80 में से 68 से 70 सीटों की संभावना है। सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को देशभर में 290 से 300 सीटों की संभावना है, जबकि कांग्रेस को केंद्र में 60 से 63 सीटों की संभावना है। फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार,भारतीय जनता पार्टी ने 335 से 340 सीटें अपने दम पर जीतने का भरोसा है। अगर आखिरी चरणों में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा तो BJP को 30-35 सीटों का फायदा हो सकता है।
BJP को यूपी में कितनी सीटें?
राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, भाजपा यूपी में 2019 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़त सकती है। फलोदी सट्टा बाजार ने संकेत दिए हैं कि भाजपा को यूपी में 68 से 70 सीटें मिल सकती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 64 सीटे मिली थीं। फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि बीजेपी का मिशन-80 का सपना पूरा नहीं होगा।
ये सीटें बीजेपी के लिए मुश्किल , मीडिया रिपोर्ट में चाइना के अनुसार भाजपा 430 से अधिक बहीं अमेरिका सहित कई अन्य देश प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की बात करते हैं।