Breaking News

*Who पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के नव नियुक्त प्रांतीय मीडिया प्रभारी को ।*

*Who पहचानें एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के नव नियुक्त प्रांतीय मीडिया प्रभारी को ।*
भोपाल श्री सन्तोष कुमार को प्रांतीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है इनकी नियुक्ति के पूर्व की समस्त नियुक्तियां निरस्त की गई हैं।
*श्री सन्तोष कुमार जी को मोबाइल नम्बर – 9755618891 पर बधाई देनी चाहिए* ।
मीडिया प्रभारी की नियुक्ति से मेरा एक काम का बोझ कम हुआ। प्रदेश के समस्त जिला इकाई के अध्यक्ष से अनुरोध है कि सभी अपने अपने जिले के मीडिया प्रभारी का नाम एवं मोबाइल नंबर पदाधिकारी गुरुप पर पोस्ट करें जिससे उन्हें भी कार्य दिया जा सके।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश बाथम एवं प्रांतीय कोआर्डिनेटर श्री राजेन्द्र कुमार सोनी का विशेष योगदान रहा।
आज प्रांतीय कार्यालय में नवनियुक्त प्रांतीय मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया।
आज यूनियन की कार्यप्रणाली पर विचार किया गया और फिर श्री सन्तोष कुमार ने प्रस्ताव रखा कि भोपाल में पत्रकारों की एक मीडिया कार्यशाला एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश बाथम और प्रांतीय कोर्डिनेटर श्री राजेन्द्र कुमार सोनी जी ने भी सहमति व्यक्त करते हुए स्वीकृति देने का निवेदन किया। चर्चा के बाद यह तय किया गया कि लोकसभा चुनाव के बाद स्थान एवं समयानुसार प्रांतीय और जिला सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान सहित मीडिया कार्यशाला समारोह आयोजित किया जाएगा।

राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
श्रम विभाग में पंजीकृत , पंजीयन नंबर 6371 है।
श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन है

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …