15 मई को पचोर में राजगढ़ जिले के पत्रकारों का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई राजगढ़ की टीम ने आज प्रांतीय कार्यालय में आदरणीय दादा से भेंट की.
हमने दादा से आग्रह किया. हमें पचोर मे जिला स्तरीय आयोजन करना है और उसमे आपकी उपस्थिति सादर प्राथनीय है.
और दादा ने उदार हृदय से हमें हमारे अनुसार हीं आगामी 15 मई की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
श्री माखन विजयवर्गीय प्रांतीय सचिव ने कार्यक्रम की रुप रेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि
कार्यक्रम स्थल भी तय हो गया है. कार्यक्रम स्थल पचोर में उत्सव वाटिका एबी रोड पचोर रहेगा.
और समय सुबह 10 से शाम 4 बजे का तय हुआ है..
कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेश बाथम, प्रांतीय समन्वयक श्री राजेन्द्र सोनी, भोपाल संभाग के अध्यक्ष श्री रमेश जोशी, सीहोर जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा, भोपाल जिला अध्यक्ष नितिन गुप्ता, रायसेन जिला अध्यक्ष जगदीश जोशी, विदिशा जिला अध्यक्ष अल्ताफ, एवं जिला इकाई के महासचिव को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की अनुमति देने पर प्रांतीय कार्यालय और प्रांताध्यक्ष आदरणीय दादा राधावल्लभ शारदा जी का आभार….