Breaking News

Mother ,मातृ देवो भव , मां को याद करने का दिन कल विशेष रूप से है।

Mother ,मातृ देवो भव , मां को याद करने का दिन कल विशेष रूप से है।
मां को हम रोज याद करते हैं क्योंकि मां ने हमें बड़ा करने में अपना दुःख सुख भुला देती है।
जब हम पर कोई शारीरिक कष्ट आता है तो सबसे पहले ओ मां फिर ए भगवान कहते हैं तो फिर मां भगवान से भी ऊपर है।
हमारी शारीरिक विपदा पर मां रात भर जाग कर हमें देखती है।
मैं आज भी मेरी मां एवं पिताजी को प्रणाम कर फिर भगवान विष्णु एवं लक्ष्मी जी को प्रणाम करने के बाद दिन की शुरुआत करता हूं।
आज मैं जो कुछ हूं मां एवं पिताजी के कारण।
मैं जिस मुकाम पर पहुंचा हूं उसमें मेरी पत्नी का बड़ा योगदान है।
हमें जीवन में मां, पिता और पत्नी को कभी नहीं भूलना चाहिए।
अंग्रेजी भाषा में कल मदर डे है मां एक ही होती है इसलिए मदर्स-डे नहीं है।
मां के लिए हम जो कुछ कर सकते हैं उन्हें बताएं बगैर करना चाहिए।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …