*भोपाल , श्री नरेश बाथम प्रांतीय उपाध्यक्ष ने प्रांतीय पदाधिकारियों , जिला इकाई , संभागीय इकाई की बैठक को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने ने कहा कि जब हम एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारी है तो हमारा दायित्व बनता है कि दादा के द्वारा लिये गये निर्णय में अपना योगदान दें। राजधानी में कार्यक्रम आयोजित करना आसान नहीं है , जिन पदाधिकारियों ने प्रांतीय, संभागीय अथवा जिला सम्मेलन किये है वो अच्छे से जानते हैं कि तन मन धन और समय देना होता है, सारणी के मित्रों को बधाई की उनके द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की परंतु जैसी जानकारी है उसके अनुसार बहुत से मित्रों को सारणी आने में असुविधा हो रही थी इसलिए स्थान बदला गया है , अब खण्डवा से प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री जिग्नेश पटेल ने लोकसभा चुनाव के बाद खण्डवा में बैठक रखनें का निमंत्रण दिया है आप सभी पदाधिकारियों ने पढ़ा होगा। भोपाल बैठक के लिए प्रति पदाधिकारी रुपए 1000 रखा गया है। मेरी सहमति है और आज मैंने रुपए 1000 फोन पे कर दिया है। श्री नरेश बाथम जी का मोबाइल नंबर 9406564449 पर बधाई दी जा सकती है।*
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
श्रम विभाग में पंजीकृत , पंजीयन नंबर 6371 है।श्रम विभाग में पंजीकृत यूनियन को पत्रकारों से संबंधित कानूनी कार्रवाई का अधिकार है