Breaking News

भोपाल जिला माहेश्वरी सभा द्वारा फाग महोत्सव – होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

भोपाल जिला माहेश्वरी सभा द्वारा फाग महोत्सव – होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
भोपाल, माहेश्वरी जिला माहेश्वरी सभा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भोपाल के श्री गुजराती समाज भवन में आयोजित किया गया,
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान शिव को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
दीप प्रज्वलन के बाद भगवान शिव की आरती समाज के उपस्थित बंधुओं के द्वारा किया गया, इस अवसर पर समस्त उपस्थित समाज बंधुओं ने अपनी अपनी चरण पादुका को उतार कर तालियों की गढगढाहट माहेश्वरी समाज के जन्म दाता भगवान शिव की आराधना की ।
इस अवसर पर भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय की विशेष उपस्थिति थी।
कार्यक्रम का संचालन शिशिर तोषनीवाल ने किया।
कार्यक्रम के बाद सहभोज का सभी समाज बंधुओं ने आनंद लिया।

About Mahadand News

Check Also

Maheshwari माहेश्वरी जाति का उत्पति दिवस : महेश नवमी है* *माहेश्वरी जाति की उत्पति का इतिहास*…

*Maheshwari माहेश्वरी जाति का उत्पति दिवस : महेश नवमी है* *माहेश्वरी जाति की उत्पति का …