*अकल्पनीय, अदभुत पहली बार मारवाड़ी में समाज के कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति*
भोपाल, मेरे अनुभव के अनुसार वर्ष 1965 से अभी तक इस तरह का आयोजन मुझे देखने को नहीं मिला माहेश्वरी जिला माहेश्वरी सभा एवं सहयोगी संगठन ने फाग महोत्सव – होली मिलन कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाय उतनी कम है । जिला माहेश्वरी सभा एवं सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई,
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भोपाल के श्री गुजराती समाज भवन में जिला माहेश्वरी सभा के द्वारा आयोजित किया गया,
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान शिव को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
दीप प्रज्वलन के बाद भगवान शिव की आरती समाज के उपस्थित बंधुओं के द्वारा किया गया, इस अवसर पर समस्त उपस्थित समाज बंधुओं ने अपनी अपनी चरण पादुका को उतार कर तालियों की गढगढाहट के साथ माहेश्वरी समाज के जन्म दाता भगवान शिव की आराधना की । कार्यक्रम के दौरान समाज बंधुओं एवं महिलाओं ने मारवाड़ी भाषा जो व्यक्त किया अतुलनीय है
इस अवसर पर भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय एवं प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का रुपांकन श्रीमती प्राची मूंदड़ा एवं संचालन शिशिर तोषनीवाल ने किया।
कार्यक्रम के बाद सहभोज का सभी समाज बंधुओं ने आनंद लिया।
राधावल्लभ शारदा
माहेश्वरी महासभा के भोपाल के प्रथम कार्यकारी मंडल के सदस्य,
मध्यप्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के संगठन के पूर्व महासचिव,
अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव एवं संगठन संयोजक,
माहेश्वरी प्रगति मंडल के प्रथम सचिव,ये सभी पद भूतपूर्व में
वर्तमान में, राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंडियन फेडरेशन आफ मीडिया,
प्रदेश अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल
9425609484
